पूर्वी चंपारण में लव मैरिज और मर्डर की कहानी..
 
                        Motihari :-लव,मैरेज और मर्डर की सनसनीखेज वारदात का खुलासा पश्चिम चंपारण में हुआ है,जहां एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से प्यार करना व उससे शादी करने का दबाव बनाना उसे जान देकर चुकानी पड़ी. एक तरफ प्रेमिका की शादी तय हुई और दूसरे तरफ प्रेमी को गायब करके उसकी हत्या कर दी गई लेकिन खुलासा करीब डेढ़ महीने बाद हुआ है, इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही भी सामने आई है
पुलिस के समक्ष लड़की के पिता ने इस हत्याकांड से पर्दा उस समय उठाया जब उसके बेटी के प्रेमी का शव हत्या के 45 दिनों बाद बरामद हुआ ।दिल को झकझोर देने वाली ये वारदात जिले पिपरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गाँव की है जहां के रहने वाले मुखलाल भगत के बाइस वर्षीय पुत्र नजीत का प्रेम प्रसंग महुवावा गाँव के एक युवती से चल रहा था और दोनों एक दूसरे के साथ विवाह करना चाहते थे लेकिन लड़की के परिजन इस शादी के खिलाफ थे. इससे नाराज प्रेमी अपनी प्रेमिका का ब्याह कटवा देता था.चुकी लड़के के पास अपनी प्रेमिका के साथ कुछ आपत्तिजनक फ़ोटो व वीडियो था और वो वही फ़ोटो व वीडियो लड़के वालों को भेजकर शादी कटवा देता था जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने एक खौफनाक साजिश रची. एक ओर उसने अपनी बेटी की शादी कही तय किया तो दूसरी ओर उसके प्रेमी को गायब कर दिया व उसकी हत्या कर उसके शव को एक नदी के किनारे दफन कर दिया ।उसके बाद लड़की के परिजनों ने अपनी बेटी का शादी 10 दिसंबर को कर दिया वही इसके पूर्व इनलोगों ने 29 नवंबर को ही लड़के का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी ।
वही इस घटना के बाद प्रेमिका के परिजन अपनी बेटी का ब्याह करवाकर घर छोड़कर फरार हो गए व उसका भाई सोशल मीडिया पर हथियार लहराता रहा लेकिन पुलिस के कानों में जु तक नही रेंगी और मृतक प्रेमी के परिजनों के द्वारा अपहरण का मामला दर्ज करवाने के बावजूद न तो पिपरा थाना ने कोई कार्यवाई की और न चकिया डीएसपी ने ।।और अब जब मृतक का शव हत्या के 45 दिनों बाद बरामद हुआ तो पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे है और उसने आननफानन में प्रेमिका के पिता को गिरफ्तार किया है और दावा कर रही है कि जल्द ही घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट
 
                     
                                    