darsh news

नई सरकार में सख्ती, घर में किया ऐसा और गिरफ्तार हो गया पुलिस जवान...

नई सरकार में सख्ती, घर में किया ऐसा और गिरफ्तार हो गया पुलिस जवान...

Strictness in the new government, a policeman did this at ho
नई सरकार में सख्ती, घर में किया ऐसा और गिरफ्तार हो गया पुलिस जवान...- फोटो : Darsh News

पटना: गोपालगंज पुलिस ने अपने ही एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया। पुलिस कर्मी की गिरफ्तारी के बाद अब चर्चा तेज हो गई है कि अब किसी भी तरह की गलती करने पर बख्शे नहीं जायेंगे। मामला गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ चौवचका गांव का है जहाँ पुलिस ने एक पुलिसकर्मी विनोद साह को गिरफ्तार कर लिया है और उनके विरुद्ध मामला भी दर्ज किया है। 

यह भी पढ़ें     -      SIR के मुद्दे पर राहुल का विरोध, गृह राज्य मंत्री ने कहा 'घुसपैठिये को देश कभी...'

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस जवान विनोद साह ने पारिवारिक विवाद में  अपनी मां, भाभी, बहन, भतीजी और भाई पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। सभी जख्मी को इलाज के लिए कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया है जहाँ सभी इलाजरत हैं। मामले की सूचना पर मौके पर कुचायकोट थाना की पुलिस पहुंची जहाँ जख्मी राहुल कुमार, नमिता देवी, विश्वकांति देवी, कुंती देवी और नंदनी कुमारी ने अपने ही परिवार के सदस्य पुलिस जवान विनोद साह पर मारपीट करने का आरोप लगाया।

मारपीट में घायल के बयान पर कुचायकोट थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें     -      भवन निर्माण विभाग के नए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा, कार्यों का किया निपटारा

गोपालगंज से शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr