darsh news

रांची के एक निजी स्कूल हॉस्टल से भागने का किया प्रयास, एक छात्र की डूबकर मौत।

Student Dies Due to Drowning in River

घूमने के इरादे से स्कूल हॉस्टल की बाउंड्री वाल फांद 4-5 दोस्त निकले। स्कूल के पीछे वाले रास्ते से सड़क तक पहुंचने के लिये उन्हें जुमार नदी को पार करना था। नदी पार करते वक्त उनमें से एक छात्र डूब गया। इस बात की फैली खबर के बाद स्कूल प्रशासन में तहलका मच गया। डूबने वाले छात्र की पहचान पीयूष कुमार के रूप में हुई। वह रांची के मनन विद्या स्कूल में दसवीं क्लास में पढ़ता था। वह गया का रहनेवाला था। वह यहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। घटना को लेकर बच्चे के घरवालों को खबर कर दी गई है। उसके पिता मंटू सिंह और अन्य रिश्तेदार रांची के लिए रवाना हो चुके है। वहीं दूसरी तरफ NDRF बच्चे को खोजने में जुटी है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को घटना का ज़िम्मेदार ठहराया है।

Scan and join

darsh news whats app qr