60 : 40 नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस


Edited By : Darsh
Friday, June 09, 2023 at 08:07:00 PM GMT+05:30रांची. झारखंड की राजधानी रांची में 60-40 नियोजन नीति के विरोध में शनिवार और रविवार को दो दिवसीय आर्थिक नोकेबंदी को सफल बनाने को लेकर छात्र नेताओं ने मशाल जुलूस निकाला.
यह मशाल जुलूस जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक पहुंचा.
इस दौरान छात्र नेताओं ने दो दिवसीय बंदी को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपील की.
reported by - Awantika