कैमूर में सड़क पर उतरे छात्र, कहा 'हो जायेंगे परीक्षा से वंचित लेकिन...'
कैमूर में अचानक कुछ छात्र सड़क पर उतरे और जाम कर जम कर हंगामा किया. जाम और हंगामा की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत कराया साथ ही प्रखंड प्रमुख ने मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की..

कैमूर: एक तरफ राज्य की सरकार शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने का दावा करती रही तो दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के कर्मियों की लापरवाही की वजह से छात्र छात्राओं को सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा। मामला कैमूर का है जहां इंटरमीडिएट का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने की वजह से आक्रोशित छात्र विद्यालय के सामने सड़क पर उतरे और सड़क जाम कर नारेबाजी की। छात्रों का कहना था कि हमने रजिस्ट्रेशन के लिए भरा था बावजूद इसके हमारा रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ जिसकी वजह से हम परीक्षा से वंचित हो जायेंगे। शिक्षा विभाग हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। छात्र छात्राओं का आरोप है कि इस संबंध में उन्होंने कई बार विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से भी बात की लेकिन जब कोई निदान नहीं निकला तो अंत में मजबूर हो कर सड़क पर उतरना पड़ा है।
यह भी पढ़ें - बातचीत के बाद मुस्कुराते हुए बाहर निकले नित्यानंद राय और चिराग पासवान, सवालों को टाल गए...
कैमूर के रामपुर प्रखंड के सबार उत्क्रमित उच्च मध्य विद्यालय की छात्राओं ने बताया कि हमलोगों ने इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भरा था बावजूद इसके विद्यालय के आर्ट्स के 20 छात्र और साइंस के 35 छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने की वजह से ये सभी छात्र परीक्षा से वंचित हो जायेंगे। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत के बाद भी निदान नहीं निकाला गया जिसके बाद मजबूर हो कर छात्र सड़क पर उतरे हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। वहीं प्रखंड प्रमुख घूरा सिंह यादव ने कहा कि छात्रों के इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाने की वजह से आक्रोशित हो कर सड़क जाम किया था। मामले में हमलोगों ने छात्र को समझा बुझा कर जाम खत्म करवा दिया वहीं मामले की शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है। उन्होंने निदान निकालने और विद्यालय के प्रिंसिपल पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें - बिहार में बिना इंधन के स्वघोषित डबल इंजन की सरकार असल में है ट्रबल इंजन, कांग्रेस नेताओं ने जारी किया 20 साल...
कैमूर से