darsh news

इंटरमीडिएट के आंसर शीट में स्टूडेंट ने लिखे अटपटे जवाब, पढकर आप भी हंस पड़ेंगे...

Students wrote strange answers in the intermediate answer sh

बिहार में पिछले महीने ही इंटरमीडिएट और मैट्रिक की परीक्षाएं सम्पन्न हुई. वहीं, बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों में अक्सर इस बात की चर्चा होती है कि अगर उन्हें प्रश्नों का जवाब नहीं आए तो उन्हें कॉपी भर देनी चाहिए. ऐसा करने से उन्हें अंक मिल जाते हैं और इस कोशिश में छात्र अक्सर उत्तर पुस्तिका में अक्सर ऐसी चीज लिख देते हैं, जिन्हें पढ़कर लोग दंग रह जाते हैं. ऐसे ही कुछ उत्तर पुस्तिका सोशल मीडिया पर वायरल हुई है और इसके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. जहां किसी कॉपी में छात्रा ने अपने पिता की मौत की बात लिखी है तो कहीं नंबर देने के बदले में सुधरने की कसम खाई है. प्यार को लेकर भी लंबा-चौड़ा ज्ञान विद्यार्थी कॉपी में लिखे हुए हैं और छात्रों का ऐसा जवाब वायरल हो रहा है.

उत्तर पुस्तिका का हो रहा मूल्यांकन

दरअसल, जैसा कि आप सभी को मालूम है कि इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा था, जो अब संपन्न हो चुका है. इस दौरान छात्रों द्वारा अजीबोगरीब जवाब दिए जाने का मामला सामने आया है. इसमें एक छात्रा ने भौतिक शास्त्र के सवाल के जवाब में लिखा है कि जिस तरह धीरे-धीरे से प्यार होता है बाद में वह जबरदस्त हो जाता है, तो वहीं एक छात्रा ने प्रश्न पत्र के जवाब में अपने पिता के मौत का दर्द बयां किया है.

पिता के डेथ का दिया हवाला

दरअसल, वायरल उत्तर पुस्तिका की तस्वीर आप स्क्रीन पर देख सकते हैं. जिसमें एक छात्रा ने अपनी कॉपी में लिखा कि हैलो सर… मैं ज्योति… सर प्लीज मेरी बातों को समझने की कोशिश कीजिएगा, मेरा ये बोलना बहुत जरूरी है. इसके बाद छात्रा ने लिखा है कि “मुझे पता है कि आप सबको मेरी बातों पर यकीन नहीं होगा, सर मेरे पापा डेथ कर गए हैं, दस दिन हुआ है, और मेरी कुछ पढ़ाई भी नहीं हुई है और ऊपर से तबियत भी ठीक नहीं है. फिर भी एक्जाम देने आई, प्लीज सर नंबर दे दीजिएगा, प्लीज सर मेरी कंडीशन बहुत खराब है. मुझे आशा है कि समझेंगे सर..

खूब वायरल हो रही उत्तर पुस्तिका

तो वहीं, एक छात्र ने भौतिक शास्त्र के उत्तर पुस्तिका में प्यार का उदाहरण देकर सवाल का जवाब देने की कोशिश की है. एक छात्र ने ओमीय और अनओमीय तत्व के जवाब में लिखा है कि, जिस प्रकार से हम जानते हैं कि प्यार जल्दी नहीं होता है, लेकिन होता है तो बहुत जबरदस्त होता है, तो इसे अन ओमीय कहते हैं. एक अन्य छात्रा ने उत्तर की बजाय यह विश्वास भी दिलाया है कि वह मन लगाकर पढ़ाई करेगी. छात्रा ने लिखा है कि जो मेरी कॉपी चेक करेगा, प्लीज आप मुझे बहुत अच्छे मार्क्स देंगे, जिससे मैं और साहसी लड़की बनूंगी. आप नहीं जानते कि मेरे सर पे चोट लगने के कारण मैं ठीक ढंग से पढ़ नहीं पाई.. बता दें कि, उत्तर पुस्तिका को लेकर खूब जोर-शोर से चर्चे हो रहे हैं. खैर, उत्तर पुस्तिका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहे हैं. लेकिन, इन वायरल तस्वीरों की पुष्टि दर्श न्यूज नहीं करता है.

Scan and join

darsh news whats app qr