मानने को तैयार नहीं हैं दारोगा अभ्यर्थी, प्रदर्शनकारी पहुंचे डाकबंगला चौराहा फिर...
मानने को तैयार नहीं हैं दारोगा अभ्यर्थी, प्रदर्शनकारी पहुंचे डाकबंगला चौराहा फिर...

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले धरना प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। एक बार फिर सोमवार को राजधानी पटना की सड़कों पर चुनाव की घोषणा से पहले दारोगा भर्ती की घोषणा करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर उतरे। सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी पटना कॉलेज से निकल कर सीएम आवास घेराव के लिए निकले हैं। सभी अभ्यर्थियों को गांधी मैदान के समीप जेपी गोलंबर के समीप पुलिस ने रोक दिया है। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पूरे बिहार से युवा पटना पहुंचे हैं जिनकी मांग है कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले दारोगा बहाली की घोषणा हो। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिहार पुलिस सेवा भर्ती आयोग केंद्रीय चयन परिषद अपना कैलेंडर जारी करे ताकि अभ्यर्थी को पता चल सके कि कब किस पद पर बहाली होनी है।
यह भी पढ़ें - 'आज होगी जुमलों की बारिश...', PM के पूर्णिया दौरा पर लालू ने कसा तंज
इससे चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता भी आएगी। सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जेपी गोलंबर के समीप रोका लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने और डाकबंगला चौराहा की तरफ बढ़ निकले। वहीं प्रदर्शन में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए डाकबंगला चौराहा पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है जबकि अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार विधानसभा चुनाव से पहले दारोगा बहाली की परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी करे अन्यथा वे लोग सीएम आवास का घेराव करेंगे। इस बीच प्रदर्शन को देखते हुए अधिकारियों ने चार सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया गया है। प्रदर्शनकारी प्रतिनिधिमंडल के बुलाये जाने के बावजूद सड़क पर अड़े हुए हैं कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा वे लोग अपना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें - मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, गुरुवार तक इन जिलों में हो सकती है...