अचानक राबड़ी आवास पहुंचे दर्जनों लोगों ने शुरू कर दिया हंगामा, रोक दी लालू की गाड़ी और...
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट वितरण पर अब अंतिम दौर में बातचीत चल रही है. मंगलवार को राजद सुप्रीमो से एक विधायक का टिकट काटने की मांग को लेकर पहुंचे दर्जनों लोगों ने जम कर हंगामा किया और राबड़ी आवास के अन्दर घुस गए...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और सभी दलों में टिकट पर मंथन जारी है। इस दौरान नेता अपना टिकट कन्फर्म करवाने के ली हर जुगत लगाने में जुटे हैं लेकिन मंगलवार को राजधानी पटना में स्थित राबड़ी आवास के बाहर अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। दरअसल कुछ राजद कार्यकर्ता एक वर्तमान विधायक का टिकट काटने की मांग को लेकर पहुंचे थे। लोगों ने विधायक का टिकट काटने की मांग को लेकर पहले राबड़ी आवास के बाहर बैनर पोस्टर के साथ नारेबाजी की और फिर जब उन्हें तवज्जो नहीं मिली तो फिर राबड़ी आवास के अन्दर भी घुस गए। इस दौरान काफी गहमागहमी का माहौल उत्पन्न हो गया। लोगों ने इस दौरान बाहर निकल रहे लालू यादव की गाड़ी को भी घेर लिया और जम कर नारेबाजी की।
दरअसल लोगों की मांग थी कि मसौढ़ी की मौजूदा विधायक रेखा पासवान को इस बार टिकट नहीं दी जाये। लोगों ने आरोप लगाया कि विधायक रेखा पासवान ने अपने क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं करवाया साथ ही वह जनता की समस्याओं को हमेशा नजरअंदाज करती रही हैं। इन्हीं मांगों के साथ मंगलवार की शाम दर्जनों की संख्या में लोग राबड़ी आवास पहुंचे और जम कर हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोगों को जब कोई तवज्जो नहीं मिली तो वे राबड़ी आवास के अन्दर चले गए और इस दौरान बाहर निकल रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव की गाड़ी को भी घेर कर रोक लिया।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयार कर ली अपने उम्मीदवारों की सूची, चुनाव समिति की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर..
लोगों का कहना है कि हमलोग लंबे समय से रेखा पासवान को दुबारा टिकट नहीं देने की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक पार्टी नेतृत्व की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। अब टिकट बंटवारा पर अंतिम दौर में बातचीत चल रही है ऐसे में ध्यान आकृष्ट करवाने के लिए हमलोगों को राजद सुप्रीमो के पास आना पड़ा। यहां आने के बाद भी हमारी बात सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है ऐसे हमलोग हंगामा कर रहे हैं। अगर हमारी बात नहीं सुनी गई तो फिर इसका अंजाम राजद को भुगतना होगा। बता दें कि रेखा पासवान मसौढ़ी से विधायक हैं और उनके विरुद्ध क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। लोग उनके विरुद्ध लगातार अभियान चला रहे हैं और पार्टी नेतृत्व से भी लगातार मांग कर रहे हैं कि मौजूदा विधायक को दुबारा टिकट नहीं दिया जाये।
यह भी पढ़ें - चुनाव की हो गई घोषणा लेकिन सीट शेयरिंग पर फंसा है पेंच, नहीं मान रहे मांझी-चिराग तो महागठबंधन में...