darsh news

'मैं भी अनंत' अभियान पर भड़के सूरजभान, कहा 'मोकामा के मतदाता डरेंगे नहीं बल्कि....'

'मैं भी अनंत' अभियान पर भड़के सूरजभान, कहा 'मोकामा के मतदाता डरेंगे नहीं बल्कि....'

Suraj Bhan lashed out at the 'I am also Anant' campaign
'मैं भी अनंत' अभियान पर भड़के सूरजभान, कहा 'मोकामा के मतदाता डरेंगे नहीं बल्कि....'- फोटो : Darsh News

पटना: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल मतदान होना है और ऐसे में पूरे राज्य के लोगों की निगाहें टिकी है बाहुबलियों के टक्कर वाले मोकामा विधानसभा सीट पर। मोकामा विधानसभा सीट पर एक तरफ NDA की तरफ से जदयू की टिकट पर बाहुबली अनंत सिंह मैदान में हैं तो दूसरी तरफ महागठबंधन की तरफ से RJD की टिकट पर बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीना देवी और जन सुराज की टिकट पर पियूष प्रियदर्शी। बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के समर्थक बाहुबली दुलारचंद यादव की मौत के बाद इस सीट पर मतदान काफी संवेदनशील हो गया है।

घटना के बाद से पक्ष विपक्ष लगातार आमने सामने है इस बीच जदयू प्रत्याशी को पुलिस ने दुलारचंद यादव हत्या के आरोप में जेल भेज दिया। अनंत सिंह के जेल जाने के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने इस सीट पर चुनाव प्रचार का जिम्मा अपने हाथ लिया और बीते दिनों रोड शो और जनसभा के दौरान क्षेत्र के लोगों से अपील की कि अब सभी मतदाता अपने आप को अनंत सिंह समझ कर चुनाव लड़ें। वहीं दूसरी तरफ सूरजभान सिंह भी अपनी पत्नी के लिए लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें    -    विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल, 32 प्रतिशत उम्मीदवार दागी तो 50 प्रतिशत हैं....

मतदान से एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सूरजभान सिंह ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोकामा विधानसभा के वोटर डरेंगे नहीं बल्कि निडरता के साथ बूथ पर जा कर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुलेआम कह रहे हैं कि विपक्षियों को घर से नहीं निकलने दें लेकिन यह लोकतंत्र है और हर आदमी बगैर डरे घर से भी निकलेगा और बूथ पर जा कर मतदान भी करेगा। उन्होंने दावा किया कि इस बार मोकामा विधानसभा सीट पर विधायक और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बदलाव हो कर रहेगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि यह दुर्भाग्य ही है कि बड़े पदों पर बैठे लोगों को भी यह पता नहीं चलता है कि कहाँ क्या बोलना चाहिए।

सूरजभान सिंह ने NDA के 'मैं भी अनंत' अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि इन बाबू को वोट दीजिये। सब वही बाबू बन जाइये। जैसे वे देश की आजादी की लड़ाई में जेल गये हैं इसलिए सब वही बन जाइये। एक मर गया तो क्षेत्र तबाह है, आपके जैसा संरक्षण अगर है तो ये क्षेत्र बर्बाद है। ये लोग जनता को 6 इंच छोटा करने चले हैं, सब दुर्भाग्यपूर्ण है।

यह भी पढ़ें    -    RJD की टिकट पर चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल को लगा बड़ा झटका, मुंबई से आ गया नोटिस...


Scan and join

darsh news whats app qr