darsh news

कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने थामा जेडीयू के दामन

Surrender on boyish kumar

हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे डाॅ0 सुरेंद्र कुमार पासवान एवं सामाजिक कार्यकर्ता विमला देवी ने रविवार को जनता दल (यू0) का दामन थामा। पार्टी के प्रदेश कार्यालय, पटना में विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ ने पर्ची देकर उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाया। इस मौके पर मुख्य रूप से विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल कुमार हेगडे एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह मौजूद रहें। इस दौरान विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन और विकास की राजनीति के बदौलत प्रत्येक बिहारवासियों के दिल में बसते हैं। जद(यू0) के विचारधारा और नीतीश कुमार के विकासकार्यों से प्रभावित होकर सकारात्मक सोच रखने वाले लोग पार्टी का दामन थाम रहे हैं। श्री नीतीश कुमार के प्रति बिहार की जनता का अटूट विश्वास दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है।

Scan and join

darsh news whats app qr