भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध SVU का अभियान है जारी, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के...
भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध SVU का अभियान है जारी, शिक्षा विभाग के डिप्टी डिरेक्ट्र के...

पटना: बिहार में इन दिनों विशेष निगरानी इकाई भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रहा है और गलत तरीके से अर्जित संपत्ति को जब्त कर रहा है। एक बार फिर विशेष निगरानी इकाई ने शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। ये भ्रष्ट अधिकारी हैं तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर में शिक्षा विभाग के उपनिदेशक के पद पर पदस्थापित बीरेन्द्र नारायण। विशेष निगरानी इकाई के के एडीजी पंकज दाराद की मानें तो शिक्षा विभाग के ये अधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य पदों पर रहते हुए गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है। निगरानी इकाई के पास डिप्टी डायरेक्टर के पास करीब पौने चार लाख रूपये की अवैध संपत्ति का विवरण है जिसकी जांच के लिए गुरुवार की अहले सुबह उनके आवास और कार्यालय समेत उनके ड्राईवर के घर भी छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें - ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया राजधानी, राजद नेता पर अपराधियों ने बरसाई कई गोलियां फिर तो...
पंकज दाराद ने बताया कि अधिकारी के द्वारा अर्जित संपत्ति क़ानूनी रूप से ज्ञात आय स्रोत से अधिक संपत्ति है जिसकी जांच के लिए मुजफ्फरपुर स्थित क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक के कार्यालय, डिप्टी डायरेक्टर का मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना में स्थित आवास और पूर्णिया में स्थित उनके चालक के आवास पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि छापेमारी के दौरान SVU को उनके विरुद्ध कई सबूत भी मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें - नेपाल में बवाल के बीच बिहार में अलर्ट, मुख्य सचिव ने की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक...
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट