स्वरा भास्कर की बिटिया "राबिया " हुई आठ महीने की ,एक्ट्रेस ने शेयर की क्यूट तस्वीरें

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सिनेमा जगत के साथ बाहरी दुनिया में अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में हमेशा से बनी रहती हैं.एक्ट्रेस शुरू से ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ को सबके सामने खुल कर रखती रही है.वही किसी न किसी वजह से स्वरा हमेशा से सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करती रहती हैं.मालूम हो की सोशल मीडिया की कंट्रोवर्सी क्वीन आज कल अपने मां बनने के बाद वाली लाइफ को एन्जॉय कर रही है.स्वरा भास्कर ने पिछले साल 23 सितंबर को एक नन्ही पारी को जन्म दिया है और अब उनकी लाडली कुल 8 महीने की हो चुकी है जिसकी तस्वीरें खुद स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम पर डाली है. बता दे की स्वरा ने अपनी लाडली बेटी का नाम भी काफी हटके रखा है.उन्होंने अपनी बेटी का नाम "राबिया" रखा है जो आज पूरे 8 महीने की हो चुकी हैं.
वही अपनी बेटी के साथ इस स्पेशल टाइम को बिताते हुए स्वरा भासकर ने पोस्ट किये हैं.उन्होंने अपने इंस्टाग्राम लाडली राबिया की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं .इन तस्वीरों में स्वरा के पति फहद अहमद और अपनी बेटी के साथ देखे जा सकते हैं.कपल्स अपनी बेटो के साथ क्यूट पोसेस भी दी नज़र आ रहे हैं.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम लाडली राबिया की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं .इन तस्वीरों में स्वरा के पति फहद अहमद और अपनी बेटी के साथ देखे जा सकते हैं.कपल्स अपनी बेटो के साथ क्यूट पोसेस भी दी नज़र आ रहे हैं.आप सभी स्वर की तस्वीरों को देख कर यह जरुर सोचेंगे की वो अपनी फॅमिली के साथ काफी अच्छा वक़्त बिता रही हैं.वही सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों ने खूब सुर्ख़ियों बटोरी हैं लगातार फैंस इन तस्वीरों पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.