darsh news

79th Independence Day : स्वतंत्रता दिवस पर CM नीतीश कुमार ने दिया युवाओं को तोहफा, PT प्रतियोगिता परीक्षाओं को लेकर खुशखबरी...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। राज्यस्तरीय सरकारी नौकरी के लिए आयोगों द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षाओं के शुल्क में भारी छूट दी गई है। अब अभ्यर्थियों को केवल 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

Swatantrata Diwas par CM Nitish Kumar ne diya yuvao ko tohfa
CM नीतीश कुमार ने दिया युवाओं को तोहफा- फोटो : Google Image

Patna : स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने एक और बड़ा एलान किया है। नीतीश कुमार ने 15 अगस्त पर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। नीतीश कुमार ने एक्स 'X' पर एक पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए तथा उनके भविष्य सुरक्षित करने के लिए हमारी सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। अब हमलोगों ने युवाओं के हित में एक निर्णय और लिया है।


मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्यस्तरीय सरकारी नौकरी हेतु सभी आयोगों (बिहार लोक सेवा आयोग/ बिहार कर्मचारी चयन आयोग/ बिहार तकनीकी सेवा आयोग/ बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग/ केन्द्रीय सिपाही चयन पर्षद आदि) के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षाओं के शुल्क में एकरूपता लाते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में बड़ी छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।


अब प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मात्र 100 रुपये का शुल्क रखने का निर्देश दिया गया है।


वहीं, प्रारंभिक (PT) परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। राज्य सरकार के इस कदम से लाखों युवाओं को लाभ होगा।


राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमारी प्राथमिकता रही है। राज्य सरकार की इस पहल से युवा और प्रोत्साहित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/79th-Independence-Day-Swatantrata-Diwas-par-Tejaswi-ka-vivadit-bayan-apne-gharo-mein-tiranga-kaise-fahrayenge-723465

Scan and join

darsh news whats app qr