शेखपुरा में स्कूल जाते समय शिक्षक को गोली मारी..

Seikhpura - खबर शेखपुरा से है जहां एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.घटना जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के बसंत गांव की है.
मृतक की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी पिंटू रजक के रूप में की गई ,जो सिरारी थाना क्षेत्र के गगरी गांव में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.
शिक्षक पिंटू स्कूल जा रहे थे इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने उनपर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिससे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस मौके पहुंचकर घायल को बेहतर इलाज के लिए पीएचसी चेवाड़ा में भर्ती कराया ।जहां चिकित्सकों में चिंताजनक स्थिति को देखते हुए घायल शिक्षक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया और सदर अस्पताल में शिक्षक की मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।थाना के साथ ही एसडीपीओ मौके पर पहुंचकर सभी बिंदुओं पर जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है ।
शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट