darsh news

अजीब मुश्किल में हैं मास्टर साहब,अब छुट्टी के दिन स्कूल पहुंचने पर 7 दिन का वेतन कट गया !

Teachers are in trouble because of KK Pathak, 7 days salary

BREAKING NEWS :-बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षक आये दिन किसी ने किसी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं और दंड के रूप में उनके वेतन की कटौती हो जा रही है.कभी स्कूल नहीं आने पर नोटिस मिल रही है तो कभी स्कूल आ जाने पर नोटिस मिल जा रही है.

ऐसा ही एक मामला पश्चिम चंपारण जिले से आया है जहां छुट्टी के दिन स्कूल आ जाने की वजह से एक प्रधानाध्यापक महोदय के वेतन में सात दिन की कटौती कर ली गई है,और उन पर विभाग की छवि धूमिल करने के साथ ही अनुशासनहीन,उदंड और साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है.शिक्षा विभाग की कार्रवाई की जद में आए इस प्रधान शिक्षक का नाम सैयद शहाबुद्दीन है जो पश्चिम चंपारण जिले के मंझौलिया प्रखंड के धोखरांहा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं.ये 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी के दिन भी स्कूल आ गये थे.इस दिन अवकाश घोषित होने की वजह से अन्य शिक्षक और छात्र-छात्रा तो स्कूल नहीं पहुंचे,पर जिला के डीईओ साहब का नोटिस जरूर प्रधानाध्यापक सैयद शहाबुद्दीन के पास पहुंच गया,इस नोटिस में प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है,इसमें 7 दिन की वेतन कटौती और स्पष्टीकरण तक वेतन स्थगित रखने का आदेश जारी किया गया है.इससे संबंधित  पत्र सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

  इस पत्र में डीईओ ने लिखा कि रामनवमी के दिन सरकारी अवकाश घोषित होने के बावजूद स्कूल खोलना आपके कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं,इसलिए क्यों न आपके अप्रैल माह के वेतन से 7 दिन की कटौती कर ली जाए.इसके लिए वे तत्काल अपना स्पष्टीकरण भेजें.डीईओ ने कुल 6 बिंदु पर जवाब मांगे हैं.

डीईओ का पत्र इस प्रकार है--


Scan and join

darsh news whats app qr