darsh news

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की करारी हार, रोहित शर्मा पर उठ रहे अब सवाल

Team India's crushing defeat against New Zealand, now questi

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट फैंस को निराश कर दिया. भारत को करारी हार का सामना पड़ा. न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हरा दिया. बता दें कि, भारतीय टीम अपने घरेलू सरजमीं पर तकरीबन 12 साल बाद टेस्ट सीरीज हारी है. इससे पहले इंग्लैंड ने भारत को साल 2012 में हराया था. वहीं, अब भारतीय खिलाड़ियों के इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. 

इधर, सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा देना चाहिए, लेकिन क्या रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने का सही समय है ? अगर रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया जाता है तो किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाएगा ? अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, लेकिन क्या इस सीरीज के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी में बदलाव संभव है ? 

अब सवाल है कि अगर रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जाता है तो दावेदार कौन-कौन है ? भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत, केएल राहुल या जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है. इन खिलाड़ियों की दावेदारी बेहद मजबूत है, लेकिन यह देखना मजेदार होगा कि किस खिलाड़ी को कप्तानी मिलती है ?

Scan and join

darsh news whats app qr