darsh news

नए साल में इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, क्यों खास होगी यह सीरीज ?

Team India will face England in the new year, why will this

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय टीम एक बार फिर मैदान पर उतरने वाली है, जिसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है. दरअसल, नए साल पर भारतीय खिलाड़ियों का मुकाबला इंग्लैंड के खिलाड़ियों से होना है. जिसकी खूब चर्चा हो रही है. जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम घर में इंग्लैंड के ख‍िलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं, यह सीरीज कहीं ना कहीं खास मानी जा रही है. 

कहा जा रहा है कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच यह किसी भी फॉर्मेट में पहली सीरीज होने वाली है. इस टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. खबर की माने तो, रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उनके कंधों पर इंग्लैंड को पटखनी देने की बड़ी चुनौती रहेगी. हालांकि, कोहली और रोहित के संन्यास के बाद भारतीय टीम ने कई टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ यह पहली किसी भी फॉर्मेट में पहली टक्कर होने वाली है.

पिछले बार के मुकाबले पर नजर डाली जाए तो, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच घमासान मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ था. तब सेमीफाइनल में यह दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं. तब कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में थी. 27 जून 2024 को गुयाना में खेले गए उस महामुकाबले में भारतीय टीम ने जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को 68 रनों से करारी शिकस्त दी थी. तो वहीं, टी20 इंटरनेशनल में हमेशा ही भारत और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 24 मैच खेले गए, जिसमें से भारतीय टीम ने 13 मुकाबले जीते हैं. जबकि 11 टी20 मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है. 

Scan and join

darsh news whats app qr