Bihar news : तीज कर अपने नए घर लौट रहे पति-पत्नी की सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत, पति घायल
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH के रतनपुरा में तीज कर गांव से अपने नया घर मुजफ्फरपुर लौट रहे पति-पत्नी की सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गई। वहीं, पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे इलाज के लिए हाजीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hajipur : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH के रतनपुरा में तीज कर गांव से अपने नया घर मुजफ्फरपुर लौट रहे पति-पत्नी की सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गई। वहीं, पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे इलाज के लिए हाजीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है। बताया गया है कि, तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई। वहीं, पति घायल हो गया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा है। स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए घायल व्यक्ति को हाजीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। जहां पर डॉक्टर के द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है।
मृतक की पहचान सराय थाना क्षेत्र के आस्करणपुर गांव निवासी टुनटुन बैठा की पत्नी रेणु देवी (60) के रूप में हुआ है। वहीं मृतक के भतीजा रामबाबू चौधरी के कह है कि तीज के पर्व के लेकर दोनों पति-पत्नी मुजफ्फरपुर से घर आय थे पूजा हो जाने के बाद अपने नए घर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बस में बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया जिसे पत्नी कि मौत हो गई तो पति टुनटुन बैठा गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है परिवार वाले को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक के दो लड़का है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :