darsh news

Nalanda News : तीन बच्चों की पाइन में डूबने से दर्दनाक मौत, परिवारों में मचा कोहराम...

नालंदा के बेन थाना क्षेत्र कुतुलपुर गांव के लाला खंधा में पानी भरे पईन में डूबकर मंगलवार को दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तुलसी मिस्त्री के 10 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार और अखिलेश राम के 13 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के तौर पर की गई है।

Teen bacchon ki paani mein doobne se dardnaak maut, parivaar
तीन बच्चों की पाइन में डूबने से मौत- फोटो : Darsh News

Nalanda : नालंदा के बेन थाना क्षेत्र कुतुलपुर गांव के लाला खंधा में पानी भरे पईन में डूबकर मंगलवार को दो बच्चों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान तुलसी मिस्त्री के 10 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार और अखिलेश राम के 13 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के तौर पर की गई है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि, 5-6 बच्चे गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर लाला खंधा स्थित पानी भरे पाइन में नहा रहे थे। वहीं, गहरे पानी में चले गए जिससे दो बच्चा डूब गया और अन्य बच्चे किसी तरह भागकर गांव वालों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को ढूंढकर पानी से निकाला। हालांकि, तब तक पानी में ज़्यादा देर तक रहने की वजह से दोनों की मौत हो चुकी थी। मौत की खबर पाकर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों की चीत्कार गांव में गूंज से मातमी सन्नाटा छा गई। वहीं, बेन थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों को पुलिस कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दी गई है और आगे की प्रक्रिया में जुट चुकी है। वहीं, दूसरी घटना गोखुलपुर थाना क्षेत्र के गंगटा गांव में पानी भरे पाइन में डूबकर 13 साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतका मनोज यादव की  पुत्री वर्षा कुमारी है। परिवार ने बताया कि, बच्ची की मां तीज व्रत की थी। बच्ची दो अन्य सहेलियों संग मिट्‌टी लाने पईन किनारे गई थी। उसी दौरान तीनों बच्चियां डूब गई। ग्रामीणों ने दो बच्चियों को बचा लिया। जबकि, एक की डूबकर मौत हो गई। गोकुलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप आगे की प्रक्रिया में जुट चुकी है।



नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

Bihar News : विकास की चकाचौंध में गुम बेलागंज का यह गांव, बदहाल गलियों को विधायक ऐसे बदल रहे तस्वीर...https://darsh.news/news/Vikas-ki-chakachondh-mein-gum-Belagunj-ka-yeh-gaon-badhaal-galiyon-ko-vidhayak-aise-badal-rahe-tasveer-362916



Scan and join

darsh news whats app qr