darsh news

तेजस्वी की बात भी नहीं करना चाहते हैं तेज प्रताप, मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर तो...

तेज प्रताप यादव को जब से लालू यादव ने पार्टी और परिवार से बाहर निकाला है उसके बाद से वे लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं. तेज प्रताप जो कभी अपने छोटे भाई को मुख्यमंत्री बनाने की बात करते थे अब वे उनका नाम भी नहीं सुनना चाहते...

Tej Pratap does not even want to talk about Tejashwi
तेजस्वी की बात भी नहीं करना चाहते हैं तेज प्रताप, मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर तो...- फोटो : Darsh News

पटना: कभी तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का दावा करने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने भाई के बारे में बात भी करना पसंद नहीं करते हैं। पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम अन्य नेताओं की तरह बहुत सारे वादे नहीं करेंगे बल्कि हमारा कुछ सीमित मुद्दा है और हम सिर्फ उसी पर बात करेंगे। हम बिहार की जनता को पलायन से मुक्ति दिलाएंगे और राज्य को बिहार के रास्ते पर आगे ले जायेंगे। 

उन्होंने कहा कि हम उतना ही वादा करेंगे जितना हम निभा सकें और अपने किये वादे को पूरा करने के लिए लड़ जायेंगे, मर जायेंगे लेकिन जनता से किया वादा पूरा जरुर करेंगे। हमने महुआ की जनता से मेडिकल कॉलेज का वादा किया था तो उसे पूरा किया अब मैं महुआ को इंजीनियरिंग कॉलेज दूंगा। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन में मौका मिलने की बात पर कहा कि देखिये मैं अब उस गठबंधन का हिस्सा नहीं हूं और न ही उस संबंध में बात करना चाहता हूं। हमारा गठबंधन बिहार गठबंधन सिर्फ मुद्दों की बात पर जनता के बीच जाता है और हम सिर्फ मुद्दों की ही बात करते हैं। तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने या महागठबंधन से मुख्यमंत्री चेहरा के सवाल को बीच में रोकते हुए कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि मुझे उन लोगों के बारे में कोई बात नहीं करना चाहता। संभव है कि हम दुसरे लोगों का दुश्मन हों लेकिन हमारा कोई दुश्मन नहीं है। 

यह भी पढ़ें  -    50 वर्षों से हो रहा बिहार के साथ अन्याय, उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में रैली कर केंद्र सरकार से की ये मांग

हम सबके साथ भाईचारा और प्रेम के साथ रहना चाहते हैं। वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं अपने पिताजी लालू यादव के विजन को आगे बढ़ा रहा हूं। उन्होंने कहा था कि हमें स्मार्ट शहर नहीं चाहिए हमें स्मार्ट गाँव चाहिए और हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं।इसकी शुरुआत हम महुआ से करेंगे और महुआ को स्मार्ट बना कर छोड़ेंगे। इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने कार्यकर्ताओं और पत्रकार समेत सभी लोगों को शिक्षक दिवस की बधाई भी दी।

यह भी पढ़ें  -    आस्‍था के साथ हुआ इंजीनियरिंग का मेल, CM नीतीश ने पुनपुन सस्‍पेंशन ब्रिज के जरिए पर्यटन, व्यापार और आस्था को जोड़ा

Scan and join

darsh news whats app qr