तेजस्वी का नाम सुनते ही भड़क उठे तेज प्रताप, कहा 'हम जहां भी जाते हैं...
तेजस्वी का नाम सुनते ही भड़क उठे तेज प्रताप, कहा 'हम जहां भी जाते हैं...
पटना: विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले बिहार का राजनीतिक पारा पूरी तरह गर्म है। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुटी हुई है और अंतिम समय में अब मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में पार्टी और परिवार से निष्कासित राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी लगातार मैदान में हैं। वह अपनी सीट के साथ ही जनशक्ति जनता दल के दूसरे उम्मीदवार के समर्थन में भी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हालांकि इस बीच तेज प्रताप यादव राजद और तेजस्वी यादव के बार में कुछ भी बोलने से परहेज करते दिख रहे हैं।
तेज प्रताप यादव बुधवार को चुनाव प्रचार में जाने से पहले मीडिया से पहले बात करते हुए तेजस्वी यादव का नाम लेते ही भड़क उठे। तेज प्रताप यादव ने कहा कि आप हमेशा तेजस्वी के बारे में हमसे बात क्यों करते हैं। आप हमसे दूसरे नेता के बारे में बात क्यों नहीं करते हैं। वहीं तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में हम जहां भी जा रहे हैं उधर सिर्फ हमारा ही लहर है।