तेज प्रताप ने कर दिया क्लियर चुनाव बाद किसे देंगे अपना समर्थन, लालू यादव को लेकर भी कही बड़ी बात....
तेज प्रताप ने कर दिया क्लियर चुनाव बाद किसे देंगे अपना समर्थन, लालू यादव को लेकर भी कही बड़ी बात....
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है तो इस में सेंध लगाने के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव राजद से अलग होने के बाद अकेले ही चुनाव मैदान में हैं और खुद भी महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से भी कई उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। वे लगातार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और चुनाव प्रचार के दौरान विकास को ही अपना मुद्दा भी बनाते दिख रहे हैं।
न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन में रूठने मनाने की बात को लेकर कहा कि देखिये गठबंधन में ये सब होता रहता है। कभी कोई किसी बात पर नाराज होता है तो कभी कोई, यह कोई बड़ी बात नहीं है। पार्टी पॉलिटिक्स में ये सब आम बात है, महागठबंधन में भी ये सब हुआ, कभी तेजस्वी यादव नाराज हुए तो कभी कांग्रेस नाराज हुई। वहीं उन्होंने सरकार में अपनी भागीदारी को लेकर कहा कि सरकार चाहे किसी की भी बने, लेकिन जो आम जनमानस को रोजगार देगा, विकास करेगा, पलायन रोकेगा हम उसके साथ रहेंगे।
यह भी पढ़ें - 1 घंटे तक हेलिकॉप्टर में बैठे रहे चिराग नहीं मिली उड़ने की अनुमति, PM मोदी को भी लगाया फोन लेकिन...
तेज प्रताप यादव ने किसी भी सरकार में मंत्री या मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलने और लालू जी की विरासत को आगे बढ़ाने के सवाल पर कहा कि देखिये यह जनता के हाथ में है। जनता मालिक जिसे चाहेगी उसे हटाएगी जिसे चाहेगी उसे बनाएगी। विरासत तो लोहिया, कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण जी की है, और लालू जी भी उसी से निकले हैं। विचारधारा है सामाजिक न्याय जिसे जयप्रकाश जी ने शुरू किया था उसे ही लालू जी ने आगे बढ़ाया है। हमारे पिता ने खुद कहा था कि अगर प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलेगा तो क्यों गंवाएं उसी तरह अगर हमें मौका मिलेगा तो हम क्यों गंवाएंगे। वैसे मैं किसी कुर्सी के लोभ में नहीं हूँ, मैं जनता की सेवा करना चाहता हूँ।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी की सभा को पप्पू ने कर लिया हाईजैक, जब मंच पर पहुंचे तो तारीफ करने से पहले MP ने...