दादी की तस्वीर के साथ नामांकन के लिए महुआ निकले तेज प्रताप, माता पिता के आशीर्वाद लेने के मामले में कहा...
तेज प्रताप यादव अनुष्का यादव के साथ प्रेम प्रसंग की बात सामने आने और पार्टी तथा परिवार से बाहर किये जाने के बाद से अपने भाई तेजस्वी के खिलाफ हैं. वे लगातार अपने चुनावी तैयारी में भी जुटे हैं और आज वे महुआ से नामांकन दाखिल करने के लिए निकले हैं...

पटना: पार्टी और परिवार से बाहर निकाले जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लगातार अपने चुनावी अभियान में लगे हुए हैं। गुरुवार को वे महुआ विधानसभा सीट से अपना नामांकन दर्ज करवाने के लिए पटना से निकले हैं। तेज प्रताप यादव महुआ जाते समय अपने साथ दादी की तस्वीर ले कर गए हैं जबकि उनके साथ वृन्दावन से आये उनके गुरु भी मौजूद रहे। महुआ जाने के लिए निकलते समय मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ की जनता मुझे पुकार रही है इसलिए आज हम महुआ से नामांकन दाखिल करने के लिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - JDU ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, चेतन आनंद को यहां से मिला टिकट तो नवादा से...
पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि अपने माता पिता का आशीर्वाद लेने जायेंगे या नहीं तो तेज तेजप्रताप ने कहा कि उन्होंने अपनी दादी से आशीर्वाद ले लिया है और अपनी दादी की तस्वीर ले कर जा रहे हैं। इसके साथ ही गाड़ी में वृन्दावन से आये हमारे गुरु भी मौजूद हैं। जब मेरे साथ दादी मौजूद हैं तो फिर माता पिता का आशीर्वाद तो अपने आप ही मिल जायेगा। वहीं महुआ विधानसभा सीट पर मुकेश रौशन से मुकाबला को लेकर उन्होंने कहा कि जब मेरे साथ मेरी दादी, माता पिता और गुरु का आशीर्वाद है तो फिर मेरे सामने क्या चुनौती हो सकती है।
बता दें कि बुधवार को तेज प्रताप यादव के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने भी राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दर्ज कराया है और इस दौरान माता राबड़ी देवी, पिता लालू यादव, बड़ी बहन मीसा भारती समेत पार्टी के कई अन्य वरीय नेता मौजूद थे जबकि तेज प्रताप यादव आज अपनी नई पार्टी के कुछ नेताओं के साथ हाजीपुर में नामांकन दर्ज करेंगे।
यह भी पढ़ें - CM नीतीश आज से करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत, योगी आदित्यनाथ भी आज आयेंगे बिहार...