darsh news

तेज प्रताप ने तेजस्वी को सिखाया आचरण का पाठ, विधानसभा चुनाव में इतने सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

तेज प्रताप ने तेजस्वी को सिखाया आचरण का पाठ, विधानसभा चुनाव में इतने सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

Tej Pratap teaches Tejashwi a lesson in
तेज प्रताप ने तेजस्वी को सिखाया आचरण का पाठ, विधानसभा चुनाव में इतने सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार- फोटो : Darsh News

पटना: विजयादशमी के मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा से विधायक तेज प्रताप यादव ने बिहार की जनता को शुभकामनाएं दी साथ ही साथ कहा कि हम जनता के लिए हैं ही। हमने अपने आप को जनता के लिए समर्पित कर दिया है। विजयादशमी के साथ-साथ आज 2 अक्टूबर के दिन लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन और महात्मा गांधी के जन्मदिन पर सभी देशवासियों को हमारे दिल से शुभकामनाएं। 

वही RSS के 100 वर्ष पूरा होने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि देश की आजादी में RSS का कोई भी योगदान नहीं रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ आरएसएस वालों ने किस तरह से कौन सा व्यवहार किया यह सभी लोग जानते हैं और हम लोग गांधीवादी हैं और गांधी जी के साथ-साथ लाल बहादुर शास्त्री जी को भी मानने वाले लोग हैं। 

इस दौरान तेज प्रताप ने चुनावी चर्चा भी की और कहा कि दशहरा बाद हम यह साफ कर देंगे कि कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। उन्होंने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर कहा कि उनको लग रहा होगा कि उनके विदेश दौरे से उनका फायदा होगा तो वह विदेश दौरा कर रहे हैं इसमें किसी भी तरह का कोई सवाल जवाब नहीं होना चाहिए।  

तेज प्रताप यादव ने इन दिनों चल रहे I Love Mohammad विवाद पर बात करते हुए कहा कि धर्म कोई भी उसका सम्मान करना चाहिए। मेरे पास भी कुरान है तो इसका यह मतलब नहीं है कि पुलिस मुझे गिरफ्तार कर लेगी। हम सभी धर्म को मानने वाले हैं मोहम्मद से लेकर राम तक को मानने वाले हैं। हम सभी धर्म को साथ लेकर चलने वाले लोगों में से हैं। मोहम्मद साहब पैगंबर रहे हैं, उनके लिए हमारे दिल में रिस्पेक्ट है। कभी किसी भी धर्म का अपमान नहीं करना चाहिए। यह देश दुनिया कहां जा रहा है कौन इसे कहां लेकर जा रहा है किसके सरकार में जा रहा है यह सभी लोग भली भांति जान रहे हैं और समाज इन्हें देख रही है। 

बहुत से राजनीतिक दलों के द्वारा यह सवाल उठाए जा रहा है, कि जब तेज प्रताप आरजेडी में थे तब उन्होंने 2020 में अपनी नई पार्टी क्यों बनाई थी। उसका जवाब देते हुए तेज प्रताप ने साफ तौर पर कहा कि 2020 में मेरे साथ क्या हुआ था आपको नहीं पता है क्या। हमने पार्टी बनाई तो बनाई अब कुछ जल रहे हैं तो उन्हें जलने दीजिए हमें तो आगे बढ़ाना है। हमें जनता के बीच में जाना है । 

वहीं नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहे जाने पर कि हमारे बड़े भाई हमारे द्वारा चुने गए पार्टी के कैंडिडेट के खिलाफ ही अपना कैंडिडेट खड़ा कर देते थे ऐसे में आप ही लोग बताइए लोकसभा चुनाव में भी आप लोगों ने देख ही लिया है उसका जवाब देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि अब तो हम उस पार्टी में है भी नहीं, अब तो उनको खुद समझना चाहिए कौन राम है और कौन लक्ष्मण है। उनको मर्यादा देखना चाहिए मैं इन सभी चीजों पर कुछ भी नहीं बोलूंगा सब उनके विवेक और उनके सोच पर है। हो सकता है उनको कुछ जयचंद टाइप के लोग बोल रहे होंगे ऐसे में अपना बुद्धि विवेक भी लोगों को इस्तेमाल करना चाहिए। 

Scan and join

darsh news whats app qr