BJP में शामिल होंगे लालू के लाल तेज प्रताप! मिले जब रविकिशन तो साथ में मीडिया से बात करते हुए...
तेजप्रताप शामिल होंगे BJP में! मिले जब रविकिशन तो साथ में मीडिया से बात करते हुए...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया और अब दूसरे चरण के मतदान को लेकर सभी दल के नेता जोर शोर से जुटे हुए हैं। इस दौरान जोर तोड़ का सिलसिला भी चल ही रहा है और शुक्रवार को राजधानी पटना में अजब नजारा देखने को मिला। पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप और गोरखपुर से भाजपा सांसद रविकिशन एक साथ नजर आये। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे की तारीफ भी की और एक दूसरे को भगवान भोलेनाथ का भक्त बताते हुए समान विचारधारा वाला भी कहा।
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करने पहुंचे तेज प्रताप यादव ने बड़े ही सम्मान के साथ भाजपा सांसद रवि किशन को पहले अपने पास आने के लिए कहा और फिर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज पहली बार हमलोग मिल रहे हैं। ये भी भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं और हम भी भोलेनाथ के भक्त हैं। यहां मुलाकात हुई है। इस दौरान तेज प्रताप ने अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि हम तो शुरू से कह रहे हैं कि जो बेरोजगारी खत्म करेगा, रोजगार देगा हम उसके साथ रहेंगे। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने भाजपा के लोगों द्वारा प्रशंसा किये जाने के सवाल पर कहा कि क्यों नहीं करेंगे, हम भी टीका लगाते हैं, ये भी टीका लगाते हैं।
यह भी पढ़ें - तेज प्रताप ने कर दिया क्लियर चुनाव बाद किसे देंगे अपना समर्थन, लालू यादव को लेकर भी कही बड़ी बात....
तेज प्रताप के बाद भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि इनके हृदय को सबलोग बहुत प्रेम करते हैं। जो इनके दिल में होता है वह सीधे मुंह से निकलता है। ये कोई भी बात सोच कर नहीं बोलते हैं, भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं और उनकी कृपा है। इस दौरान रवि किशन ने तेज प्रताप की पार्टी का NDA में शामिल होने के सवाल पर कहा कि भाजपा में मोदी जी के यहां सारे औघरदानी, भगवान भोले के भक्त का स्वागत होता है। प्रधानमंत्री जी भी भोलेनाथ के भक्त हैं। सारे वैसे लोग जिनका लक्ष्य बगैर किसी पर्सनल एजेंडा के निःस्वार्थ सेवा है उसके लिए भाजपा सदैव अपना सीना खोल कर रखती है। तेज प्रताप यादव की भी छवि निःस्वार्थ सेवक के रूप में है। रविकिशन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी चुनाव का समय है ज्यादा हमें अधिक नहीं बोलने दीजिये। अब ये पहले वाला बिहार नहीं है, आँखों से सारी बातें पढ़ लेती है।
यह भी पढ़ें - 1 घंटे तक हेलिकॉप्टर में बैठे रहे चिराग नहीं मिली उड़ने की अनुमति, PM मोदी को भी लगाया फोन लेकिन...