तेज प्रताप यादव को है जान का खतरा, कहा 'बहुत लोग पड़े हैं पीछे, भाई तेजस्वी...'
तेज प्रताप यादव को है जान का खतरा, कहा 'बहुत लोग पड़े हैं पीछे, भाई तेजस्वी...'
पटना: जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव को गृह मंत्रालय ने Y+ सुरक्षा मुहैया कराया है। इस मामले में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके ऊपर खतरा है। कुछ लोग हैं जो उनकी हत्या भी करवा सकते हैं इसलिए उन्होंने गृह मंत्रालय से अनुरोध किया था और उनकी बात जल्दी सुन ली गई इसलिए अब Y+ सिक्यूरिटी दी गई है। तेज प्रताप ने कहा कि बहुत सारे लोग हैं जो उनके पीछे लगे हुए हैं इसलिए उन्होंने गृह मंत्रालय से सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें - नीतीश के साथ जाने के सवाल पर लालू का बड़ा बयान, कहा 'हमारी जीत सुनिश्चित...'
इस दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी। तेजस्वी यादव 37 वर्ष के हो गए हैं इस अवसर पर उनके माता पिता और बहन समेत अन्य नेता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर तेज प्रताप यादव ने भी अपने छोटे भाई को बधाई दी। बता दें कि तेज प्रताप यादव बीते दिनों वैशाली के महनार के आसपास चुनाव प्रचार से लौटने के दौरान कुछ लोगों ने काफिले को रोक कर हंगामा किया था और हमला करने की भी कोशिश की थी जिसके बाद उन्होंने सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें - नालंदा में आधा घंटा बंद रहा स्ट्रांग रूम का CCTV, RJD प्रत्याशी ने उठाये सवाल तो...