darsh news

राहुल - तेजस्वी को लेकर तेज प्रताप यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा 'अपने बलबूते कुछ...'

राहुल - तेजस्वी को लेकर तेज प्रताप यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा 'अपने बलबूते कुछ...'

Tej Pratap Yadav made a big statement regarding Rahul-Tejash
राहुल - तेजस्वी को लेकर तेज प्रताप यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा 'अपने बलबूते कुछ...'- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले NDA ने अंदरूनी कलह खत्म कर एकजुटता से चुनाव प्रचार तो शुरू कर दिया है अब महागठबंधन भी अब अंदरूनी कलह दूर करने की कोशिश में जुटा हुआ है साथ ही साझा चुनाव प्रचार करने की योजना बन गई है। इस दौरान महागठबंधन के नेता लगातार राहुल गांधी को जननायक और तेजस्वी यादव को नायक बता रहे हैं। महागठबंधन के नेताओं के इस बयान को लेकर लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है।

तेज प्रताप यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी, लोहिया और लालू जी थे और हैं जबकि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमारे पिता लालू जी का छत्रछाया है जबकि हमारे ऊपर किसी का छत्रछाया नहीं है। हम तो जनता के भरोसे हैं और मेरे ऊपर सिर्फ जनता का छत्रछाया है। मेरी तरह छत्रछाया हटा कर ये लोग अभी तक अपने बलबूते कुछ कर नहीं पाए हैं, पहले कुछ करके दिखाएं न। बता दें कि पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव अकेले ही चुनाव मैदान में हैं और अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल को लेकर बिहार चुनाव में भी मैदान में हैं। वे लगातार राजद के संबंध में कुछ भी बोलने से बचते रहे हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr