Bihar Politics : तेज प्रताप यादव ने घोड़े के साथ किया 'रोड शो', समर्थकों ने बीच सड़क पर किया स्टंट... फूंका चुनावी बिगुल
बैंड-बाजा और घोड़े के साथ तेज प्रताप यादव ने रोड शो किया। इस दौरान फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। तेज प्रताप जिंदाबाद के नारों से NH- 30 गूंजा। वहीं, रोड शो के दौरान ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। समर्थकों ने बीच सड़क पर स्टंट किया।

Patna : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मनेर विधानसभा क्षेत्र में भव्य रोड शो कर चुनावी बिगुल फूंक दिया। यादव बाहुल्य माने जाने वाले इस क्षेत्र में हजारों समर्थकों के हुजूम ने तेज प्रताप का जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया। रोड शो के दौरान NH-30 घंटों जाम रहा और ट्रैफिक नियमों की जमकर अनदेखी की गई। समर्थक बीच सड़क पर बाइक से खतरनाक स्टंट करते नजर आए।
तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों के उत्साह से गदगद दिखे। इस दौरान उन्होंने युवाओं की मांग पर हर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी उतारने की बात कही। मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका मकसद जनता की सेवा करना और युवाओं को रोजगार दिलाना है। वहीं, छोटे भाई तेजस्वी यादव के "वाटर बचाओ अभियान" पर तेज प्रताप ने कहा कि, हर कोई अपने तरीके से जनता का समर्थन जुटाने में लगा है और यह उसका अधिकार भी है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमें जनता की सेवा करनी है, युवाओं को रोजगार देना है। पार्टी युवाओं की मांग पर हर जगह प्रत्याशी उतारेगी
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Tej-Pratap-Yadav-ne-kis-par-lagaya-nikalvane-ka-aarop-bhare-manch-se-kaha-Bailwa-ne-hi-mujhe-sangathan-se-bahar-karvaya-872090