तेज प्रताप यादव ने RJD नेता पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- शिवानंद तिवारी और उनके बेटे ने पिता लालू यादव को जेल...
जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बिहिया पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह विधायक बिहिया में टीम तेज प्रताप के कार्यकर्ताओं ने फूलमाला और अंग वस्त्र से स्वागत किया।

Bhojpur : जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बिहिया पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह विधायक बिहिया में टीम तेज प्रताप के कार्यकर्ताओं ने फूलमाला और अंग वस्त्र से स्वागत किया। जनसंवाद के दौरान पूर्व मंत्री ने राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी एवं उनके पुत्र जो वर्तमान में शाहपुर के विधायक हैं राहुल तिवारी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, शिवानंद तिवारी ने हमारे पिता लालू प्रसाद यादव जी को जेल भिजवाने का काम किए और स्थानीय विधायक पर भी आरोप लगाए। फिर वहां से पूर्व मंत्री शाहपुर के जवनिया गांव बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए निकले। वहीं रास्ते में पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपनी गाड़ी रोक वहां की स्थानीय महिलाओं के साथ संडौरा गांव में धान की रोपनी किया। संडौरा गांव में खेत में रोपनी करते पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव दिखाई दिए। रोपनी कर रही महिलाओं से कहा कि, रोपनी करने में जो मुझे आनंद आया वह कभी नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि, मैं किसान मजदूर का बेटा हूं। उनका दुख और दर्द समझता हूं। फिर, पूर्व मंत्री शाहपुर प्रखंड के दामोदरपुर पंचायत अंतर्गत जवईनिया गांव पहुंचकर पूर्व मंत्री सह विधायक तेज प्रताप यादव गंगा कटाव के प्रभावित लोगों से मुलाकात कर वर्तमान स्थिति से अवगत हुए। साथ ही, लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि, बिहार के नक्शे से जवईनिया गांव का नामोनिशान ही मिटने के कगार पर पहुंच चुका है।
आपदा विभाग किसी भी प्रकार का मदद नहीं किया है कई लोगों का जो घर वह पानी में समा चुका है। यह सरकार पूरी तरह से फेल हो चुका है। सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। कई घर गंगा के कटाव में बिलिंन हो गया है। सभी परिवारों को पक्का मकान दे। जो भी ठोकर बांध बनाने में 9 करोड़ लगा है। उस पैसे का बिहार सरकार ने घोटाला करने का काम किया है।
भोजपुर से आकाश कुमार की रिपोर्टर