तेज प्रताप यादव की पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' को मिल गया पार्टी सिंबल, पोस्टर में लगाई इन पांच महापुरुषों की फोटो
तेज प्रताप यादव की पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' को मिल गया पार्टी सिंबल, पोस्टर में लगाई इन पांच महापुरुषों की फोटो

पटना: प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया। पार्टी और परिवार से बाहर होने के बाद तेज प्रताप ने अकेले ही चुनावी अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए टीम तेजप्रताप बनाई और फिर अब निर्वाचन आयोग से जनशक्ति जनता दल का निबंधन करवाया। जनशक्ति जनता दल के निबंधन के बाद तेज प्रताप लगातार बिहार के विभिन्न जिलों में घूम घूम कर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और अपनी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील भी कर रहे हैं। इस बीच अब तेज प्रताप के लिए एक बड़ी खबर है, निर्वाचन आयोग ने उनकी पार्टी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है। इस मामले की जानकारी खुद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर दी। तेज प्रताप यादव ने इस मामले की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि 'हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है। हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।' इस पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने एक फोटो भी पोस्ट किया जो एक तरह से पोस्टर है।
ब्लैक बोर्ड चुनाव चिह्न के साथ तेज प्रताप बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
सोशल मीडिया पर पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने एक पोस्टर भी पोस्ट किया है जिसमें उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न 'ब्लैक बोर्ड' बना हुआ है। साथ ही तेज प्रताप यादव की भी फोटो पोस्टर में है जिसके नीचे उनके नाम के साथ जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी लिखा हुआ है।
पोस्टर में लगाई पांच महापुरुषों की फोटो
तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए पोस्टर में भारतीय राजनीति के पांच महापुरुषों की फोटो भी लगी हुई है लेकिन उन्होंने अपने पिता लालू यादव की फोटो इस पोस्टर में नहीं लगाई है। तेज प्रताप यादव के पोस्टर में महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर की फोटो लगाई है।
यह भी पढ़ें - भाजपा-जदयू हो या कांग्रेस-राजद लेकिन सबसे पहले BSP, विधानसभा चुनाव के लिए कर दिया...