तेजस्वी ने किया सवाल तो भाजपा ने दिया तीखा जवाब, कहा 'CM नीतीश थे वहीं रहेंगे, नहीं है कोई वेकैंसी'
तेजस्वी ने किया सवाल तो भाजपा ने दिया तीखा जवाब, कहा 'CM नीतीश थे वहीं रहेंगे, नहीं है कोई वेकैंसी'
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज एक सप्ताह बचा है और इधर राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता ही जा रहा है। छठ महापर्व के अंतिम दिन राजद नेता तेजस्वी यादव ने ताबड़तोड़ कई जनसभाएं करने के बाद राजधानी पटना में महागठबंधन नेताओं के साथ एक प्रेस वार्ता कर साझा घोषणा पत्र 'संकल्प पत्र' जारी किया। इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने NDA पर जोरदार हमला करते हुए भ्रष्टाचार, अपराधियों को संरक्षण समेत अन्य कई आरोप लगाए तो दूसरी तरफ सवाल भी किया कि महागठबंधन में सीएम फेस की घोषणा हो गई अब वे लोग कब बताएंगे कि उनका सीएम फेस कौन होगा, क्योंकि नीतीश कुमार को भाजपा वाले अब मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवाल पर भाजपा ने भी तीखा पलटवार किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री, पटना साहिब के सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'NDA का सीएम फेस अब तक नीतीश कुमार रहे हैं और आगे भी वही रहेंगे। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में पिछले 20 वर्षों से NDA की सरकार चल रही है। गठबंधन में भाजपा जदयू के अलावा अन्य कई दल भी हैं और सभी ने नीतीश कुमार को अपना नेता माना हुआ है। जिस नीतीश कुमार के नेतृत्व में 20 वर्षों से सरकार चल रही है वहीं नीतीश कुमार आगे भी नेतृत्व करेंगे और मुख्यमंत्री भी रहेंगे। इसीलिए मैं बार बार कहता हूं कि बिहार में मुख्यमंत्री पद की अभी कोई वेकैंसी नहीं है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन के घोषणा पत्र पर भी तंज कसा और कहा कि हमारा विजन, विकास और घोषणा जमीन पर दिखता है जबकि राजद जमीन लेकर नौकरी देती है। हमारा विजन सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में विकास है जबकि राजद का विजन अपना और अपने परिवार का विकास है। उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि NDA का मुख्यमंत्री चेहरा सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार ही हैं।