darsh news

नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण के बाद तेजस्वी ने तोड़ी अपनी चुप्पी, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये...

नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण के बाद तेजस्वी ने तोड़ी अपनी चुप्पी, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये...

Tejashwi broke his silence after Nitish Kumar's swearing-in
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण के बाद तेजस्वी ने तोड़ी अपनी चुप्पी, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार के गठन कर ली गई है। गुरुवार को राजधानी के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत दर्जनों वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान पूरा गांधी मैदान लोगों से भरा हुआ था जबकि कई राज्यों से भी दिग्गज नेता पहुंचे थे।

नई सरकार के गठन और सीएम नीतीश के शपथ ग्रहण पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी बधाई दी है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नीतीश कुमार समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को बधाई दी साथ ही उन्होंने की गई घोषणाओं और बिहार के विकास के लिए जरुरी हर कदम उठाने की अपेक्षा करने की बात कही है। तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि आदरणीय नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों एवं घोषणाओं को पूरा करेगी तथा बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी।'

यह भी पढ़ें     -     कल्याण बिगहा का शांत स्वभाव वाला 'मुन्ना' 10वीं बार बना बिहार का मुख्यमंत्री, बचपन के दोस्तों ने कहा...

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किये गए थे और विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीतोड़ मेहनत भी की थी। उन्होंने बिहार में विकास और रोजगार के मुद्दों पर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश की तो दूसरी तरफ माई बहिन मान योजना और मां-बेटी योजना की घोषणा के तहत महिलाओं को भी अपने पक्ष में करने की कोशिश की लेकिन फिर भी परिणाम में उनकी पार्टी समेत महागठबंधन की करारी हार हुई। 

.यह भी पढ़ें     -    मैं नीतीश कुमार...., और 10वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री, PM समेत देश भर के गणमान्य रहे मौजूद


Scan and join

darsh news whats app qr