चुनाव में हार के बाद पहली बार माता-पिता और बहन के साथ निकले तेजस्वी, समीक्षा बैठक में शामिल होने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे...
चुनाव में हार के बाद पहली बार माता-पिता और बहन के साथ निकले तेजस्वी, समीक्षा बैठक में शामिल होने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में उन्होंने पार्टी के सभी प्रत्याशी और अन्य पदाधिकारियों को तेजस्वी के आवास पर बुलाया है जहाँ सभी नेता अब बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचने लगे हैं। बैठक में शामिल होने के लिए विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद पहली बार राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव बाहर निकले हैं। लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के साथ तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर पहुंचे हैं साथ ही समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भी पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें - चिराग की शानदार जीत से चाचा पारस भी हैं हतप्रभ, सोशल मीडिया पर लिख कर...
बैठक में शामिल होने आये नेता फ़िलहाल मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते रहे लेकिन इस दौरान कुछ नेताओं ने राजद की हार के पीछे सरकार की तरफ से महिलाओं को दस हजार रूपये दिए जाने का जिक्र जरुर किया। एक तरफ जहाँ कुछ नेताओं ने यह कहते हुए कुछ भी बयान देने से मना कर दिया कि बैठक के बाद बात करते हैं या फिर यह भी कहते देखे गए कि इसके लिए प्रवक्ता अधिकृत हैं और वही सारी बातें बतायेंगे वहीं लालू यादव के खासमखास और तेजस्वी यादव के मुंहबोले मामा सुनील सिंह ने कहा कि सरकार के दस हजार रूपये का घूस एकमात्र फैक्टर रहा जिसकी वजह से NDA ने जीत हासिल की है। 20 वर्षों की सरकार में उन्हें विकास या रोजगार की याद नहीं आई लेकिन जब चुनाव नजदीक आया तो दस हजार रूपये का घूस दे कर उन्होंने जीत खरीद लिया।
वहीं इस दौरान बाहुबली राजद नेता सूरजभान सिंह ने राजद की हार को लेकर कहा कि इसमें हम क्या कह सकते हैं, जनता सबसे बड़ी मालिक है। जनता को पसंद आया उसके पक्ष में मतदान किया और उसकी सरकार भी बनाई, हमलोग अब अपनी हार की समीक्षा करेंगे और बैठक के बाद फिर आगे की बात बताई जाएगी।
यह भी पढ़ें - खासमखास व्यक्ति ने भी लालू पर उठाया बड़ा सवाल, बेटे तेजस्वी यादव को भी कह दिया..