तेजस्वी ने किया दावा 'हम जो कहते हैं करते हैं', NDA से पूछा आपका अगला CM कौन?
तेजस्वी ने किया दावा 'हम जो कहते हैं करते हैं', NDA से पूछा आपका अगला CM कौन?
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप और घोषणाओं का दौर लगातार जारी है। रविवार को चुनाव प्रचार में जाने से पहले तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर सत्ता पक्ष से कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं वह हम करते हैं लेकिन वे बताएं कि क्या किया है। हमारे ऊपर कौन टिप्पणी करता है, इससे हमें मतलब नहीं है लेकिन हम तो सवाल पूछेंगे।
तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने घोषणा की थी कि हम दो करोड़ नौकरी और 15 लाख रूपये देंगे, उसका क्या हुआ, नोत्बंदी नोटबंदी और शाइनिंग इंडिया का क्या हुआ? स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया का क्या हुआ? शायद वे अपनी बात हमलोगों पर डालना चाहते हैं लेकिन हम तो काम करने में विश्वास करते हैं। हमलोग अगले 5 वर्षों तक क्या करेंगे वह बात जनता को बता रहे हैं लेकिन NDA के पास अपना कोई विजन नहीं है इसलिए वे लोग तेजस्वी और लालू को सिर्फ गाली दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें - BJP पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को अपराधियों ने फोन कर दी धमकी, 'दस करोड़ रूपये रंगदारी नहीं तो...'
तेजस्वी ने कहा कि NDA के लोग गाली गलौज के साथ सिर्फ नकारात्मक बातें कर रहे हैं लेकिन यह नहीं बता रहे हैं कि अगर उनकी सरकार आ गई तो वे अगले 5 साल क्या करेंगे। हम तो पूरा बिहार घूम रहे हैं और देख रहे हैं कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है। महागठबंधन ने तो अपने सीएम फेस की भी घोषणा कर दी है लेकिन NDA बताये कि उनका अगला सीएम कौन होगा।
यह भी पढ़ें - पहले की सरकारों ने मुसलमानों के लिए क्या? CM नीतीश ने सोशल मीडिया से सवाल करते हुए बताये अपने काम...