असदुद्दीन ओवैसी के संबंध में बात भी नहीं करना चाहते हैं तेजस्वी, गिरिराज सिंह के बयान पर कहा...
असदुद्दीन ओवैसी के संबंध में बात भी नहीं करना चाहते हैं तेजस्वी, गिरिराज सिंह के बयान पर कहा...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को चुनाव प्रचार में जाते वक्त मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कल हमने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। संकल्प पत्र में की गई सारी घोषणाएं हम पूरी करेंगे। हम पत्रकारों के लिए प्रमंडलीय स्तर पर प्रेस क्लब बनाएंगे, महिलाओं के लिए हमने योजनाएं बनाई है वह पूर्ण करेंगे, युवाओं को नौकरी देंगे। हमने जितना कुछ संकल्प पत्र में जारी किया है सबकुछ पूरा करेंगे।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के तेजस्वी के उप मुख्यमंत्री रहते हुए काम नहीं करने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि जितना हमने जिस दौरान काम किया है उतना गिरिराज सिंह ने अपनी पूरी जिंदगी में काम नहीं किया है। तेजस्वी ने कहा कि हम जो कहते हैं करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। वहीं तेजस्वी यादव ने असदुद्दीन ओवैसी के मुस्लिम मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल को टाल दिया और कहा कि उनको छोड़िए न।