तेजस्वी ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका, JDU के पूर्व सांसद को दिलाई RJD की सदस्यता
तेजस्वी ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका, JDU के पूर्व सांसद को दिलाई RJD की सदस्यता

तेजस्वी ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका, JDU के पूर्व सांसद को दिलाई RJD की सदस्यता- फोटो : Darsh News
पटना: बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर गहमागहमी के बीच नेताओं का दल बदलने का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज राजद ने जदयू को बड़ा झटका दिया है। पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने जदयू का साथ छोड़कर राजद की सदस्यता ले ली। पूर्व जदयू सांसद संतोष कुशवाहा को तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर राजद की सदस्यता दिलाई। इस दौरान दोनों ही नेताओं के समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही।
बता दें कि पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा लंबे समय से जदयू से नाराज चल रहे थे और चर्चा हो रही थी कि वे राजद में जायेंगें। अब शुक्रवार को उन्होंने राजधानी पटना में स्थित तेजस्वी के सरकारी आवास पर राजद की सदस्यता ले ली। माना जा रहा है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की टिकट पर अपना किस्मत आजमा सकते हैं।