darsh news

बाहुबली अनंत सिंह के हनुमान को तेजस्वी ने RJD में दी बड़ी जिम्मेदारी..

Tejashwi gave a big responsibility to Hanuman of Bahubali An

Patna - महागठबंधन का साथ छोड़कर सीएम नीतीश कुमार के एनडीए के साथ आने के बाद मोकामा के विधायक नीलम देवी और उनके बाहुबली पति अनंत सिंह पूरी तरह से JDU के साथ आ गए हैं., और अनंत सिंह ने 2025 में जेडीयू से मोकामा में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है,  पर खुद को अनंत सिंह का हनुमान बताने वाले श्रवण कुमार उर्फ बंटू सिंह उनका साथ छोड़कर तेजस्वी के साथ आ गए है. उन्हें आरजेडी में फिर से प्रवक्ता पद की जिम्मेवारी दी गई है. अब वे खुलकर फिर से सीएम नीतीश कुमार और जदयू के खिलाफ हमला बोलेंगे. उन्हें यह जिम्मेवारी RJD में पहले भी मिली थी, पर सीएम नीतीश कुमार के तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद बंटू सिंह को आरजेडी के प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था, अब उन्हें फिर से यह जिम्मेवारी दी गई है, और यह संभव है कि 2025 के चुनाव में मोकामा विधानसभा से बंटू सिंह को बड़ी भूमिका आरजेडी दे .

Scan and join

darsh news whats app qr