RJD की बैठक में तेजस्वी ने पार्टी नेताओं को दिया बड़ा टास्क, कहा 'चुनाव और...'
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अचानक बड़ी बैठक बुलाई. बैठक में पार्टी के पूर्व विधायक, विधायक, जिलाध्यक्ष समेत वरीय नेता शामिल हुए. बैठक में तेजस्वी ने विधानसभा चुनाव को लेकर...

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को अचानक अपनी पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई। बैठक में तेजस्वी ने पार्टी नेताओं को चुनाव से संबंधित कई टास्क दिए तो दूसरी तरफ SIR को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बैठक आगामी चुनाव के लिए रणनीति बनाने को लेकर की गई थी और रणनीतियां बताई नहीं जाती हैं।
उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी नेताओं को कई टास्क दिए गए हैं जो सभी को अपने अपने क्षेत्र में पूरा करना है। मनेर विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में चुनाव है और इस बार राज्य की जनता ने मन बना लिया है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। वहीं इस दौरान महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा के संबंध में राहुल गांधी के जवाब नहीं दिए जाने के सवाल पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि गठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा मान लिया है, इसमें कोई किन्तु परन्तु नहीं है। इसके साथ ही बैठक में SIR के बाद चुनाव आयोग के द्वारा जरी ड्राफ्ट रोल में मतदाताओं के काटे गए नाम और गलत नामों को जोड़ने और घटाने के प्रक्रिया पर भी ध्यान दे कर काम करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी ने माना 'वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हुआ गलत, भाजपा से पूछा 'तब कहां थे...'
वहीं बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह हमारी पार्टी की आतंरिक बैठक थी जिसमें सभी जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक, विधायक और अन्य नेताओं को चुनाव से संबंधित निर्देश दिया गया है। तेजस्वी यादव ने इस दौरान भाजपा के द्वारा बिहार बंद को लेकर भी भाजपा पर जम कर निशाना साधा और कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी खुद ही तरह तरह की अपमानजनक बातें अपनी भाषण में करते थे तब किसी का ध्यान नहीं गया। जब नेताओं ने हमारी पार्टी के प्रवक्ता को गंदी बातें कहीं तब किसी का ध्यान नहीं गया उलटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस व्यक्ति को सम्मानित करते हैं और आज जब खुद उनके ऊपर किसी ने कुछ बोल दिया तो पूरा कुनबा आज घरियाली आंसू रो रहा है। ये लोग बस नाटकबाज हैं और नाटक कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - RJD-कांग्रेस को जनता नहीं करेगी माफ़, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा 'बिहार की धरती को कर दिया कलंकित'