चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तेजस्वी ने उठाया आरक्षण का मुद्दा, कहा 'हम तो...'
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तेजस्वी ने उठाया आरक्षण का मुद्दा, कहा 'हम तो...'
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रचार का अंतिम दिन है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सुबह सुबह चुनाव प्रचार के लिए निकले। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि माहौल इस बार काफी अच्छा है। हम जहां भी जाते हैं बदलाव की बयार ही दिखती है।
तेजस्वी यादव ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री हों या कोई अन्य मंत्री हमारे बढ़ाए गए 65 प्रतिशत आरक्षण को लेकर कोई कुछ नहीं बोल रहे हैं। हम तो पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, रोजगार को लेकर बात करते हैं लेकिन NDA के लोग इस मामले में कुछ भी नहीं बोलते हैं।
तेजस्वी ने VVPAT की पर्चियां बरामद होने के सवाल पर कहा कि हमने तो अपनी बात कह दी है, अब तो इसमें चुनाव आयोग को देखना चाहिए। चुनाव आयोग जांच कर जवाब देगा इसमें हमलोग अब क्या कर सकते हैं। खैर जो भी करना है करें ये लोग, जीत हमारी ही होनी है।