darsh news

खगड़िया में हेलिकॉप्टर से उड़ने हेलीपैड पहुंचे थे तेजस्वी लेकिन बुलाना पड़ा ट्रैक्टर, इस बीच एक और...

बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी तीसरे दिन खगड़िया पहुंचे. खगड़िया में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद जब वे हेलीपैड और पहुंचे और वहां से पटना के लिए उड़ान भरने हेलिकॉप्टर मे बैठे ही थे कि...

Tejashwi reached the helipad in Khagaria by helicopter but h
खगड़िया में हेलिकॉप्टर से उड़ने हेलीपैड पहुंचे थे तेजस्वी लेकिन बुलाना पड़ा ट्रैक्टर, इस बीच एक और...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार अधिकार यात्रा पर हैं। अपने यात्रा के तीसरे दिन तेजस्वी खगड़िया पहुंचे और लोगों से मुलाकात की। तेजस्वी ने खगड़िया में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और इस बार बिहार में सत्ता परिवर्तन की अपील की। इस दौरान खगड़िया में कार्यकर्ताओं की भीड़ और जोश देखने लायक था। खगड़िया में कार्यक्रम के बाद तेजस्वी यादव पटना लौटने के लिए हेलीपैड पहुंचे जहां से वह हेलिकॉप्टर से पटना निकलने वाले थे लेकिन इसी दौरान उनके साथ एक बड़ी ट्रेजडी हो गई।

दरअसल खगड़िया में हेलिकॉप्टर के लिए बने हेलीपैड पर जब तेजस्वी अपनी गाड़ी से पहुंचे और हेलिकॉप्टर में बैठ गए इसी वक्त उनकी गाड़ी वहां कीचड़ में फंस गई। खगड़िया में लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां तहां पानी और कीचड़ जमा है और इसी कीचड़ में हेलिकॉप्टर के ठीक आगे उनकी गाड़ी फंस गई। इस दौरान लोगों ने धक्का मार कर उनकी गाड़ी को कीचड़ से निकालने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके। बाद में फिर एक ट्रैक्टर की मदद से तेजस्वी की गाड़ी को कीचड़ से निकाला गया। 

यह भी पढ़ें    -    धार्मिक न्यास समागम का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, दोनों डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद

बारिश की वजह से तेजस्वी की हेलिकॉप्टर नहीं उड़ सकी और बूंदाबांदी के बीच तेजस्वी हेलिकॉप्टर में बैठे नजर आये और उनके समर्थक भी वहां नारे लगाते रहे। इस दौरान हेलिपैड से एक चौंकाने वाली दृश्य भी सामने आई जब तेजस्वी ने भीड़ में से एक बच्चे को बुला कर अपने साथ हेलिकॉप्टर में बैठा लिया। तेजस्वी के साथ हेलिकॉप्टर में बैठ कर बच्चा काफी खुश नजर आया वहीं तेजस्वी बच्चे से बातें करते दिखे। समर्थकों के नारे के बीच बच्चा भी हेलिकॉप्टर में बैठ हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन करता दिखा और लोगों ने इसकी तारीफ भी की।

यह भी पढ़ें    -    गृह मंत्री अमित शाह से मिलने होटल पहुंचे सीएम नीतीश, साथ में मौजूद थे सम्राट, क्या हुई बात...


Scan and join

darsh news whats app qr