darsh news

यूट्यूबर के साथ तेजस्वी पहुंचे थाना, दर्ज कराया मंत्री जीवेश मिश्रा के विरुद्ध मामला

यूट्यूबर के साथ तेजस्वी पहुंचे थाना, दर्ज कराया मंत्री जीवेश मिश्रा के विरुद्ध मामला

Tejashwi reached the police station with the YouTuber
यूट्यूबर के साथ तेजस्वी पहुंचे थाना, दर्ज कराया मंत्री जीवेश मिश्रा के विरुद्ध मामला- फोटो : Darsh News

दरभंगा: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरा को लेकर विपक्ष NDA पर लगातार हमलावर है तो दूसरी तरफ अन्य मुद्दों को लेकर भी घेरने का मौका नहीं छोड़ना चाहता है। इसी कड़ी में बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा और उनके समर्थकों पर एक यूट्यूबर के साथ मारपीट का आरोप लगा है। अब इस मुद्दे को राजनीतिक रूप दिया जा रहा है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मारपीट के पीड़ित यूट्यूबर से मुलाकात की और उसके साथ मामला दर्ज करवाने के लिए थाना भी पहुंचे। मामले में बताया जा रहा है कि एक सड़क निर्माण के संबंध में सवाल पूछने पर मंत्री जीवेश मिश्रा भड़क उठे और उसके बाद उनके समर्थकों ने यूट्यूबर दिलीप सहनी दिवाकर की पिटाई कर दी। अब इस मामले में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी कूद पड़े हैं और उन्होंने पीड़ित यूट्यूबर से मुलाकात की और दरभंगा के सिंहवाडा थाना में मामला दर्ज करवाने पहुंचे। 

यह भी पढ़ें    -    पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए क्रेडिट वार शुरू, उद्घाटन से कुछ देर पहले सांसद ने लिखा...

इसके साथ ही उन्होंने दरभंगा एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी से भी फोन पर बातचीत की जिसके बाद एसएसपी ने खुद मामले की जांच करने और निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मंत्री जीवेश मिश्रा की गिरफ्तारी होनी चाहिए। अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करती है तो फिर हमलोग सड़क पर उतरेंगे। तेजस्वी ने कहा कि वे एक गालीबाज नेता हैं और सदन में भी बोलते हुए गाली गलौज की भाषा का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर कुछ कह दिया तो वह अपराध हो गया जबकि एक मंत्री खुद ही एक पत्रकार को गाली दे रहे हैं तो यह छोटी बात है। मामले में एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार सुमन ने कहा कि बिहार के मंत्री जीवेश मिश्रा और उनके सहयोगी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे जांचोपरांत आगे की कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें    -    मानने को तैयार नहीं हैं दारोगा अभ्यर्थी, प्रदर्शनकारी पहुंचे डाकबंगला चौराहा फिर...



Scan and join

darsh news whats app qr