तेजस्वी के सहयोगी मुकेश सहनी को BJP पसंद है ! झंझारपुर के बाद गोपालगंज से भी..

DARSH NEWS DESK:-मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) अपने कोटे के प्रत्याशियों की घोषणा सिलसिलेवार तरीके से कर रही है.इस कड़ी में पार्टी ने गोपालगंज से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
मुकेश सहनी बीजेपी बैक ग्राउंड वाले नेताओं को ही प्रत्याशी बना रहे हैं.इससे पहले झंझारपुर से आरएसएस नेता रहे सुमन कुमार को प्रत्याशी बनाया था और अब गोपालगंज से बीजेपी नेता ई. सुदामा मांझी के बेटे प्रेमनाथ चंचल को महागठबंधन का प्रत्याशी बनाया है।प्रेनाथ चंचल की सीधी टक्कर एनडीए प्रत्याशी व सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन से होगी.
बताते चलें कि आरजेडी ने अपने कोटे से तीन सीटें वीआईपी को दी है.इसमें झंझारपुर,गोपालगंज और मोतिहारी सीट है.इनमें से झंझारपुर और गोपालगंज के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है,और एक सीट पर घोषणा होना बाकी है.