darsh news

तेजस्वी का तंज :जैसे रेगिस्तान में मछली पकड़ना असंभव है, वैसे ही मोदी जी के मुंह से...

Tejashwi's sharp jibe on PM Modi

PATNA- लोकसभा के चुनावी जंग में जहां पीएम मोदी समेत भाजपा के सभी बड़े नेता लालू यादव एवं उनके परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं, वहीं पलटवार करते हुए लालू यादव एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य भी लगातार पीएम मोदी को निशाना बना रहे हैं.

 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हरेक दिन किसी-किसी मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते नजर आ रहे हैं. आज उन्होंने स्लोगन दिया है कि जैसे सूर्य का पश्चिम से उगना और रेगिस्तान में मछली पकड़ना असंभव है वैसे ही पीएम मोदी के मुंह से नौकरी की बात सुनना भी असंभव ही है.

 तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए pm मोदी पर तंज कसते हुए लिखा है कि..

4  चीजें बिल्कुल असंभव है:- 

𝟏. सूरज का पश्चिम से उगना 

𝟐. रेगिस्तान में मछली पकड़ना 

𝟑. आसमान में पेड़ लगाना 

𝟒. 𝐏𝐌 मोदी जी के मुँह से मुद्दे यानि नौकरी, रोजगार, प्रेम अमन व भाईचारे की बात सुनना।

 बताते चलें कि आज ही तेजस्वी की बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी पीएम मोदी पर करारा प्रहार किया है. मीसा भारती ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी हमारे युवा भाई को अग्निवीर योजना के जरिए 4 साल में ही रिटायर कर दे रहे हैं. खुद पीएम मोदी जी  75 साल की उम्र में भी तीसरी बार  सत्ता के लिए वोट मांगते चल रहे हैं, जबकि वे लगातार 10 साल से देश पर राज कर रहे हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr