darsh news

पुल गिरने पर तेजस्वी का CM और PM पर तंज, जानें क्या बोले..

Tejashwi taunts CM and PM on bridge collapse, know what he s

Patna- बिहार में पुल गिरने की लगातार घटना हो रही है. इसको लेकर बिहार में राजनीति भी खूब हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार एवं दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा है कि..


पुल गिरे, भ्रष्टाचार के गुल खिले।


18 वर्षों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बेचारे दो-दो उपमुख्यमंत्री तो इन सबके बारे में जानते ही नहीं है। जानकर कर भी क्या लेंगे?

ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? डबल इंजनधारी लोग कह देंगे कि पुल ख़ुदक़ुशी कर रहे है या चूहे पुल कुतर रहे है।

प्रधानमंत्री जी कहेंगे, “भाइयों-बहनों, चुपचाप पुल गिरते हुए देखो नहीं तो कथित जंगलराज आ जाएगा। पुल गिरना 𝐀𝐜𝐭 𝐨𝐟 𝐆𝐨𝐝 है। ये मोदी की गारंटी से भी बड़ी गारंटी वाले पुल थे लेकिन ईश्वर की मर्जी के आगे कंक्रीट के पुल की क्या मजाल? मित्रों, बोलो- जय श्री राम! 

मुख्यमंत्री कहेंगे कि, “पहले पुल गिरता था जी? अब हम लोग एक साथ आ गए है तो पुल गिर रहे है। जान लीजिए, एक-एक पुल गिर रहा है। गिर रहा है तो गिर रहा है। ऊ लोग इ किया है जी? ऊ लोग नदी और पानी के साथ मिल ई सब गड़बड़ करता रहता है। हम सब जाँच कराएंगे। 

Scan and join

darsh news whats app qr