कल से ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार शुरू करेंगे तेजस्वी, पहले दिन ही करेंगे इतनी जनसभाओं को संबोधित...
कल से ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार शुरू करेंगे तेजस्वी, पहले दिन ही करेंगे इतनी जनसभाओं को संबोधित...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA पिछले कई दिनों से चुनाव प्रचार कर रहा है तो दूसरी तरफ महागठबंधन में फंसे पेंच को लेकर अब तक चुनाव प्रचार शुरू भी नहीं हुआ है। गुरुवार को राजधानी पटना में साझा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस के द्वारा तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित किये जाने के बाद अब तेजस्वी यादव शुक्रवार से ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में निकलेंगे। शुक्रवार को तेजस्वी ताबड़तोड़ पांच जनसभाएं करेंगे और लोगों से महागठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। तेजस्वी अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा से शुरू करेंगे।
यह भी पढ़ें - बाहुबली हम नहीं बल्कि जनता..., सूरजभान सिंह ने अनंत सिंह के बयान पर...
शुक्रवार को तेजस्वी हेलिकॉप्टर से करीब 10 बजे के आसपास सिमरी बख्तियारपुर के कटोरिया हाई स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे फिर वहां हेलिकॉप्टर से दरभंगा के रैयाम चीनी मिल पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। रैयाम में जनसभा को संबोधित करने के बाद तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर के आनंदपुर गंगोलिया पहुंचेंगे जहाँ महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे और फिर उजियारपुर पहुंचेंगे। उजियारपुर से तेजस्वी हेलिकॉप्टर से बिदुपुर पहुंचेंगे और फिर वहां से सड़क मार्ग से पटना पहुंचेंगे। इस बीच वे बिदुपुर में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे जबकि सभी जगहों पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
बताया जा रहा है कि तेजस्वी आने वाले दिनों में एक एक दिन में 15 जनसभाएं करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव छठ पर्व के बाद धुआंधार प्रचार करेंगे और एक दिन में 15-15 रैलियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ महागठबंधन के अन्य नेता भी साथ रहेंगे।
यह भी पढ़ें - बक्सर के सांसद ने BJP पर लगाये गंभीर आरोप, कहा 'कानून को ताक पर रख कर...'