darsh news

RJD उम्मीदवार के विरुद्ध ही चुनाव प्रचार करेंगे तेजस्वी, इस सीट पर दिलचस्प होगा मुकाबला...

महागठबंधन में सीट शेयरिंग नहीं होने की वजह से कई सीटों पर उम्मीदवार आपस में ही लड़ रहे हैं. एक सीट पर लालू यादव ने VIP के उम्मीदवार को अधिकृत कर दिया बावजूद इसके RJD प्रत्याशी ने अपना नामांकन करवा लिया और अब तेजस्वी भी उसके विरुद्ध चुनाव प्रचार करेंगे

Tejashwi will campaign against the RJD candidate
RJD उम्मीदवार के विरुद्ध ही चुनाव प्रचार करेंगे तेजस्वी, इस सीट पर दिलचस्प होगा मुकाबला...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर घोषणा नहीं की गई है तो दूसरी तरफ कई सीटों पर दो दलों के नेता आमने सामने हैं। इसी कड़ी में महागठबंधन में एक सीट ऐसी भी है जहाँ तेजस्वी यादव समेत राजद के सभी नेता अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के विरुद्ध चुनाव प्रचार करेंगे। यह सीट है दरभंगा का गौराबौराम सीट जहाँ से महागठबंधन के घटक दल राजद से अफजल अली खान और VIP से पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी मैदान में हैं। अब राजद सुप्रीमो लालू यादव ने यह घोषणा कर दी है कि गौराबौराम सीट पर महागठबंधन की तरफ से VIP प्रत्याशी अधिकृत हैं इसलिए इस सीट पर दूसरे अन्य प्रत्याशी को हम समर्थन नहीं देंगे।

एक जानकारी के अनुसार महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात बनने से पहले ही RJD नेतृत्व ने अपनी पार्टी के नेता अफजल अली खान को टिकट दे दिया था जिसके बाद मुकेश सहनी से बात बनी और गौरबौराम सीट उनके खाते में चली गई। RJD नेतृत्व ने अफजल अली खान से टिकट लौटाने के लिए कहा लेकिन वे तैयार नहीं हुए और अपना नामांकन दाखिल कर दिया। दूसरी तरफ VIP ने अपने प्रत्याशी के तौर पर मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी को इस सीट पर उतार दिया। 

यह भी पढ़ें    -    NDA पर मैं अकेला ही भारी हूं, पूर्णिया MP पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात...

हालांकि बाद में RJD सुप्रीमो लालू यादव ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर बताया कि महागठबंधन की तरफ से VIP के उम्मीदवार को अधिकृत किया गया है और इस सीट पर RJD के उम्मीदवार को हम समर्थन नहीं देते हैं बावजूद इसके चुनाव आयोग ने उनका नाम नहीं हटाया। चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार उनका नामांकन आवेदन और पार्टी का टिकट सब कुछ ठीक था इसलिए नियम के मुताबिक नामांकन रद्द नहीं किया जा सकता है। अब महागठबंधन की तरफ से VIP के खाते में सीट जाने और उन्हें समर्थन की घोषणा के बाद राजद के नेता अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के विरुद्ध में प्रचार करते हुए नजर आयेंगे। हालांकि अब यह जनता के हाथ में है कि वह किसे चुनती है।

यह भी पढ़ें    -     BJP के बागी नेता ने कफन ओढ़ कराया अपना नामांकन, कहा 'एक वोट दो या फिर एक लकड़ी'


Scan and join

darsh news whats app qr