darsh news

सीएम नीतीश को बड़ा झटका देंगे तेजस्वी, परबत्ता के विधायक डॉ संजीव...

सीएम नीतीश को बड़ा झटका देंगे तेजस्वी, परबत्ता के विधायक डॉ संजीव...

Tejashwi will give a big blow to CM
सीएम नीतीश को बड़ा झटका देंगे तेजस्वी, परबत्ता के विधायक डॉ संजीव...- फोटो : Darsh News

खगड़िया: विधानसभा चुनाव को लेकर जोड़ तोड़ और दल बदलने का सिलसिला जारी है। इस बार लालू यादव की राजद ने नीतीश कुमार की पार्टी में बड़ा सेंध लगाया है। हालांकि इस सेंध की उम्मीद काफी पहले से सबको थी जो अब जमीनी हकीकत बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के एक विधायक डॉ संजीव कुमार आज राजद का दामन थामेंगे। बताया जा रहा है कि डॉ संजीव कुमार फरवरी 2024 से ही राजद में शामिल होने का मन बनाया हुआ था जो अब आधिकारिक रूप से राजद में शामिल होने जा रहे हैं। 

खगड़िया के परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार को गोगरी स्थित भगवान उच्च विद्यालय के परिसर में आयोजित एक समारोह में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद की सदस्यता दिलाएंगे। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो डॉ संजीव का एनडीए से मोहभंग होना पहले से तय था। एनडीए द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनों से उनकी लगातार गैरमौजूदगी विशेषकर 27 सितंबर को परबत्ता सम्मेलन और 25 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम से दूरी इस बदलाव के साफ संकेत थे। 

सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा होते हुए भी उन्होंने कई बार किसानों के हक, जमीन विवाद और निर्माण परियोजनाओं में गड़बड़ियों को लेकर अपनी ही सरकार की आलोचना की है। डॉ संजीव राजद में शामिल होते हैं, तो यह जदयू के लिए बड़ा झटका होगा और राजद के लिए परबत्ता तथा खगड़िया जिले में नई राजनीतिक संभावनाओं के द्वार खोल देगा।

Scan and join

darsh news whats app qr