darsh news

तेजस्वी कभी नहीं बन पाएंगे CM, टिकट की आस में देर रात आवास के बाहर जमा RJD कार्यकर्ताओं ने लगाए कई गंभीर आरोप, फूट फूट कर रोया कार्यकर्ता

तेजस्वी कभी नहीं बन पाएंगे CM, टिकट की आस में देर रात आवास के बाहर जमा RJD कार्यकर्ताओं ने लगाए कई गंभीर आरोप, फूट फूट कर रोया कार्यकर्ता

Tejashwi will never be able to become CM
तेजस्वी कभी नहीं बन पाएंगे CM, टिकट की आस में देर रात आवास के बाहर जमा RJD कार्यकर्ताओं ने लगाए कई ग- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए आज अंतिम दिन है और ऐसे में टिकट के कई दावेदार अब तक टिकट के इंतजार में हैं। हालांकि NDA के सभी घटक दलों ने अपनी सभी सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है और सभी अपना नामांकन भी दाखिल कर रहे हैं लेकिन महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग भी नहीं है जिसकी वजह से प्रत्याशियों में काफी ऊहापोह की स्थिति है। नामांकन के अंतिम रात तेजस्वी आवास के बाद टिकट के दावेदारों की भारी भीड़ उमड़ी। देर रात समर्थकों ने तेजस्वी आवास के बाहर खड़े हो कर एक तरफ जम कर हंगामा किया तो दूसरी तरफ नारेबाजी भी की।

इस दौरान तेजस्वी आवास के बाहर डटे लोगों से जब दर्श न्यूज के संवाददाता ने बात करने की कोशिश की तो लोगों का कहना था कि उन लोगों ने लंबे समय से जमीनी स्तर पर काम कर पार्टी को मजबूत किया है और टिकट के सबसे बड़े दावेदार हैं। पार्टी आलाकमान की तरफ से उन्हें टिकट मिलने का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन अब तक उन्हें टिकट नहीं दी गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो लोग 40- 45 वर्षों से जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और आज टिकट किसी और को दे रहे हैं।

तेजस्वी नहीं बन पाएंगे मुख्यमंत्री

कार्यकर्ताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव के साथ संजय नाम का एक दलाल बैठा हुआ है जो इस तरह से कर रहा है। हमलोग राघोपुर और दिनारा की जनता हैं, जब तेजस्वी हमारे यहां आते हैं तो हम मंच सजाते हैं और यहां रात में टिकट के लिए लोगों को सड़क पर खड़ा किया जा रहा है, सिक्योरिटी गार्ड से पिटवाया जा रहा है। आखिर तेजस्वी दिन में टिकट क्यों नहीं बांटते हैं। ऐसे में ये कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव कभी लालू यादव नहीं बन पाएंगे। इससे अच्छा तो वह रोहिणी आचार्य है जिसने अपना किडनी पिता को दे दिया, इससे अच्छा तो तेज प्रताप यादव है जो लोगों के साथ मिलता है। मैं पप्पू यादव नहीं हूं, मैं दिनारा का हूं और आज कह रहा हूं कि अगर टिकट नहीं दिया तो दिनारा में इन लोगों का हेलिकॉप्टर नहीं उतरने देंगे। नामांकन में अभी एक दिन बचा है अगर टिकट नहीं मिला तो हमलोग निर्दलीय उम्मीदवार उतारेंगे और राजद के उम्मीदवार को उतार देंगे। हमलोगों कोई गुलाम नहीं हैं तेजस्वी के जो रात रात भर यहां हमलोगों को खड़ा रखता है और पैराशूट से उतरे उम्मीदवार को टिकट दे रहा है। अगर हमलोग को टिकट नहीं मिला तो दिनारा में तेजस्वी की पार्टी की हार सुनिश्चित है।

फूट फूट कर रोए कार्यकर्ता

कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिनारा क्षेत्र में विजय कुमार मंडल ने 40 वर्षों तक सेवा किया तब जा कर लालू यादव ने उन्हें टिकट दिया। फिर पांच वर्षों तक उसने क्षेत्र को सजाया संवारा है और आज डेढ़ वर्षों तक उपेंद्र कुशवाहा के पीएस रहे व्यक्ति को तेजस्वी यादव टिकट दे रहे हैं। यह उम्मीदवार NDA उम्मीदवार का डमी है और यह हराने की साजिश है। आज अंतिम दिन है नामांकन के लिए और असली कार्यकर्ताओं को टिकट के लिए अंधेरे में रखा गया और अब उस व्यक्ति को टिकट दिया जा रहा है जिसे क्षेत्र के बारे में थोड़ी भी जानकारी नहीं है। हमलोग पार्टी नेतृत्व से अपील करते हैं कि एक बुजुर्ग विधायक जिसका यह अंतिम चुनाव है उसे बेइज्जत मत कीजिए वरना आपको हम बेइज्जत कर देंगे। लोगों ने उस दौरान राज्यसभा सांसद संजय यादव पर दलाल होने का भी आरोप लगाया।

Scan and join

darsh news whats app qr