Tejashwi Yadav : 15 जुलाई को तेजस्वी यादव का सुपौल दौरा, 'कुशवाहा स्वाभिमान रैली' को करेंगे संबोधित...

Supaul : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 15 जुलाई को सुपौल आएंगे। बता दें कि, जिले के सिमराही बाजार में पूर्व मंत्री स्व. वैद्यनाथ मेहता के पुण्य तिथि के अवसर पर कुशवाहा स्वाभिमान रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें तेजस्वी यादव भी शिरकत करेंगे। इसको लेकर RJD ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी है। RJD नेताओं ने बताया कि, सिमराही बाजार में अवस्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय मैदान के प्रांगण में RJD द्वारा कुशवाहा स्वाभिमान रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी के लिए सिमराही बाजार स्थित एक निजी होटल में RJD नेताओं ने एक अहम बैठक किया। बैठक में आगामी 15 जुलाई को आयोजित होने वाली कुशवाहा स्वाभिमान रैली की सफलता के लिए विमर्श किया गया।
वहीं बताया जा रहा है कि, रैली का आयोजन राजद (RJD) नेता सह पूर्व आईआरएस बैद्यनाथ मेहता के नेतृत्व में किया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष सरदार ने की। बताया गया कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 15 जुलाई को प्रस्तावित सिमराही आगमन और रैली की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा की गई। तेजस्वी यादव 15 जुलाई को दिन के 11 बजे सिमराही के लखीचंद साहू उच्च विद्यालय खेल मैदान पर आयोजित कुशवाहा स्वाभिमान रैली को संबोधित करेंगे।
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट