darsh news

तेजस्वी यादव ने PM मोदी के रोड शो को बताया LOAD शो..

Tejashwi Yadav called PM Modi's road show a load show

PATNA- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पटना की सड़कों पर रोड शो किया था. इस रोड शो को लेकर विपक्षी आरजेडी लगातार हमलावर है. अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए  इस रोड शो को लोड शो बताया है.

 तेजस्वी यादव ने लिखा कि -

मोदी जी 𝟏𝟎 बरस में पहली बार जब बिहार के रोड पर उतरे तो उन्हें बिहारियों ने बताया कि, मोदी जी आपने 𝟏𝟎 सालों में बिहार के:-


𝐑𝐎𝐀𝐃 पर झूठ का 𝐋𝐎𝐀𝐃 बढ़ा दिया

𝐑𝐎𝐀𝐃 पर छल का 𝐋𝐎𝐀𝐃 बढ़ा दिया

𝐑𝐎𝐀𝐃 पर जुमलों का 𝐋𝐎𝐀𝐃 बढ़ा दिया 

𝐑𝐎𝐀𝐃 पर महंगाई का 𝐋𝐎𝐀𝐃 बढ़ा दिया

𝐑𝐎𝐀𝐃 पर पर्चे लीक का 𝐋𝐎𝐀𝐃 बढ़ा दिया

𝐑𝐎𝐀𝐃 पर तानाशाही का 𝐋𝐎𝐀𝐃 बढ़ा दिया

𝐑𝐎𝐀𝐃 पर बेरोज़गारी का 𝐋𝐎𝐀𝐃 बढ़ा दिया


मोदी जी को 𝐑𝐎𝐀𝐃 𝐒𝐇𝐎𝐖 नहीं, देश के जन जन पर महंगाई, बेरोज़गारी, गरीबी और तानाशाही थोपने का 𝐋𝐎𝐀𝐃 𝐒𝐇𝐎𝐖 करना चाहिए। 

Scan and join

darsh news whats app qr